trendingPhotosDetailhindi4132379

Jasprit Bumrah ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने

IND vs BAN 1st Test, Chennai: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक नया कीर्तिमान बना दिया है.

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (19 सितंबर) से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जा रहा है (IND vs BAN Chennai Test). इस मैच के दूसरे दिन (20 सितंबर) भारतीय टीम पहली पारी में 376 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम महज 149 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.


 

1.Jasprit Bumrah 400 International Wickets

Jasprit Bumrah 400 International Wickets
1/5

जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान हसन महमूद का विकेट झटकते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट पूरे कर लिए हैं.



2.Jasprit Bumrah Wickets

Jasprit Bumrah Wickets
2/5

जसप्रीत बुमराह ने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 227वीं पारी में 400 विकेट का आंकड़ा छुआ.



3.Jasprit Bumrah becomes sixth Indian pacer to pick 400 international wickets

Jasprit Bumrah becomes sixth Indian pacer to pick 400 international wickets
3/5

बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं. उनसे पहले कपिल देव (687), जहीर खान (597), जवागल श्रीनाथ (551), मोहम्मद शमी (448) और ईशांत शर्मा (434) ने यह कारनामा किया था.



4.Jasprit Bumrah T20I and ODI Wickets

Jasprit Bumrah T20I and ODI Wickets
4/5

30 वर्षीय बुमराह ने टी20I में 17.74 की औसत से 89 जबकि वनडे में 23.55 की औसत से 149 विकेट चटकाए हैं.



5.Jasprit Bumrah Test Wickets

Jasprit Bumrah Test Wickets
5/5

टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ने अब तक 163 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 10 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं.



LIVE COVERAGE