Advertisement

Who Is Sayali Satghare: कौन हैं सयाली सतघरे? जिनको आयरलैंड के खिलाफ मिला डेब्यू कैप

भारत और आयरलैंड के बीच राजकोट के मैदान पर वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. जिसमें ऑलराउंडर सयाली सतघरे को डेब्यू कैप मिली है.

Who Is Sayali Satghare: कौन हैं सयाली सतघरे? जिनको आयरलैंड के खिलाफ मिला डेब्यू कैप
Add DNA as a Preferred Source

भारत और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में सयाली सतघरे को डेब्यू करने का मौका मिला है. पहला मैच राजकोट में खेला जा रहा है. जिसमें आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

सयाली सतघरे ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसकी वजह से उनको आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना गया. सयाली बल्ले और गेंद दोनों से ही टीम के लिए अहम रोल अदा कर सकती है. 

कैसे मिली टीम इंडिया में जगह 

सयाली सतघरे का जन्म मुंबई में साल 2000 में हुआ था. वो घरेलू क्रिकेट भी मुंबई के लिए खेलती है. अब सयाली घरेलू क्रिकेट में 51 लिस्ट ए मुकाबलें खेल चुकी है. जिसमें उनके बल्ले से 666 रन और 56 विकेट मिले है. इसके अवान सयाली ने 49 टी20 मैच भी खेल चुकी है. जिसमें उन्होंने 422 रन बनाने के साथ ही 37 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम भी किया है. 

 

सयाली पिछले 3 साल से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने 2021 में नागालैंड के खिलाफ 1 मुकाबलें में ही 7 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. उस मैच में सयाली ने 8.4 ओवर में मात्र 5 रन दिए और 7 विकेट झटक लिए. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की वजह से उनको गुजरात टाइंटस ने 2024 के महिला प्रीमियर लीग में खरीदा है. 

किसने दिया डेब्यू 

सयाली सतघरे को भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने डेब्यू कैप सौंपी. इस दौरान सयाली का परिवार भी मौजूद था. माता - पिता के सामने डेब्यू कैप मिलना सयाली के लिए काफी यादगार क्षण रहा है. जो शायद उनको सारी जिंदगी याद रहने वाली है. अपने पहले मैच में सयाली जरुर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement