Advertisement

Wankhede 50th Anniversary: वानखेड़े में इस खास मौके पर दिखे कई दिग्गज, रोहित शर्मा ने डांस मूव से लूटी महफिल

Wankhede 50th Anniversary: वानखेड़े की 50वीं सालगिराह पर रोहित शर्मा ने डांस मूव से महफिल अपने नाम कर ली है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Latest News
Wankhede 50th Anniversary: वानखेड़े में इस खास मौके पर दिखे कई दिग्गज, रोहित शर्मा ने डांस मूव से लूटी महफिल

Wankhede 50th Anniversary

Add DNA as a Preferred Source

भारतीय क्रिकेट टीम के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री समेत रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर जैसे कई खिलाड़ियों ने वानखेड़े की 50वीं सालगिराह पर स्टेडियम पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम में एमसीए ने क्रिकेटर्स समेत एमसीए सदस्यों को सम्मानित किया है. इस कार्यक्रम में कई दिल जीतने वाले लम्हें गुजरे हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा स्टेज पर डांस मूव करते हुए नजर आए हैं. इसके अलावा उन्होंने एक नन्हें फैन को आटोग्राफ भी दिया. अब सोशल मीडिया पर रोहित की डांस मूव वाली वीडियो खूब वायरल हो रही है. 

खास मौके पर सम्मानित हुए कई दिग्गज

वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं सालगिराह पर एमसीए ने एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया, जो बीती रात रविवार 19 जनवरी को रखा गया था. इस कार्यक्रम में एमसीए ने साल 1975 के पूर्व अधिकारियों को भी सम्मानित किया है. वानखेड़े स्टेडियम 50 साल पूरे हो गए हैं. इसी खुशी में एसीए ने इस कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूम धाम से किया है. लेजर शो से लेकर संगीतमय प्रदर्शन का आजोजन भी किया था. 

डांस मूव करते नजर आए रोहित

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में कप्तान रोहित शर्मा स्टेज पर थे. उनके साथ रवि शास्त्री को भी देखा जा सकता है. हालांकि रोहित स्टेज पर किसी को बुलाता हुए नजर आते है. उसके साथ ही वो डांस मूव भी करते हैं. रोहित के डांस मूव को देखने के बाद ऐस कहा जा सकता है कि वो शायद श्रेयस अय्यर को स्टेज पर बुला रहे थे. क्योंकि अय्यर को डांस बहुंत पसंद है. 

नन्हें फैन को दिया आटोग्राफ

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित का एक नन्हा फैन उनके पास जाता है और उनसे आटोग्राफ लेता है. उसके बाद रोहित पंच देने की कोशिश करते हैं. लेकिन नन्हा फैन आटोग्राफ लेते ही तुरंत मुड जाता है और चला जाता है. उसके बाद रोहित के पास बैठे एक व्यक्ति ने पंच किया. फिर रोहित शर्मा जोरो से हंसने लगते हैं.

यह भी पढ़ें- सोनीपत की लड़की, टेनिस की प्लेयर, जानिए कौन है नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement