Advertisement

रेलवे के खिलाफ रणजी मैच खेलने पर विराट कोहली को कितने मिलेंगे पैसे, जानें कितने रुपये का होगा नुकसान

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल के बाद रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए मैदान पर उतरने वाले हैं. लेकिन उनको इस मैच में लाखों का नुकसान होगा.

Latest News
रेलवे के खिलाफ रणजी मैच खेलने पर विराट कोहली को कितने मिलेंगे पैसे, जानें कितने रुपये का होगा नुकसान
Add DNA as a Preferred Source

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल के इंतजार के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं. उनके घरेलू वापसी को खास बनाने के लिए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने तैयारी पूरी कर ली है. दरअसल काफी लंबे समय से कोहली का बल्ला खामोश रहा है. 


जिसकी वजह से वो घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. लेकिन रेलवे के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली को लाखों का नुकसान होगा. आइए जानें उनको रणजी मैच खेलने पर कितनी मैच फीस मिलेगी. 

विराट कोहली को कितनी मिलेगी मैच फीस 

विराट कोहली अबतक 23 रणजी मैच खेल चुके हैं. जिन खिलाड़ियों ने 20 से 40 रणजी मैच खेले हैं. उनको हर दिन के हिसाब से 50 हजार रुपये मिलते हैं. इस हिसाब से विराट कोहली को रेलवे के खिलाफ रणजी मैच खेलने पर 2 लाख रुपये मिलेंगे. वही 40 से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी को 60 हजार रुपये डे मिलते हैं. 

विराट कोहली बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में  ए प्लस ग्रेड के खिलाड़ियों की लिस्ट में रहा है. कोहली को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. वही उनको एक टेस्ट मैच खेलने पर 15 लाख रुपये मैच फीस मिलती है. इस हिसाब से कोहली को करीब 13 लाख रुपये का घाटा होगा. 

10 हजार फैंस को फ्री मिलेगी एंट्री

डीडीसीए ने रेलवे के खिलाफ विराट कोहली के मैच को खास बनाने के लिए काफी इंतजाम किए हैं.  जिसमें फैंस को मैच देखने के लिए फ्री एंट्री भी शामिल हैं. इन सभी दर्शकों को अरुण जटेली क्रिकेट स्टेडियम के गेट नंबर 7,15 और 16 से एंट्री मिलेगी. 

वही विराट कोहली के फैंस इस मैच का मजा टीवी पर भी ले सकेंगे. पहले इस मैच को लाइव नहीं दिखाना का प्लान बीसीसीआई ने बनाया था. मगर विराट कोहली के खेलने की वजह से इस मैच को टीवी पर लाइव दिखाया जाएगा. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement