स्पोर्ट्स
भारत के कप्तान रोहित शर्मा को सस्ते में आउट करने के बाद भी जम्मू एंड कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर ने जश्न ही नहीं मनाया, क्योंकि वे रोहित के फैन हैं.
जम्मू एंड कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर ने मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट झटका. मगर उन्होंने का सेलिब्रेशन नहीं मनाया. उमर ने ऐसा क्यों किया. इस बात का खुलासा खुद उन्होंने ने किया है.
मुंबई के खिलाफ मैच में उमर ने परिस्थितियों का फायदा उठाया और मुंबई के 4 बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम किया. उन्होंने जिन बल्लेबाजों को आउट किया. उसमें रोहित के अलावा अजिंक्य रहाणे (12), शिवम दुबे (शून्य) और हार्दिक तामोरे (सात) जैसे बल्लेबाज थे.
क्या रही वजह
उमर नजीर ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद बताया कि एक अच्छी गेंद, किसी भी प्लेयर के खिलाफ अच्छी गेंद होती है. आप खिलाड़ी का रूतबा नहीं देखते लेकिन रोहित शर्मा का विकेट बड़ा है. मैं खुश हूं.
उन्हें आउट करने के बाद मेरे मन में पहला विचार यह आया कि रोहित शर्मा का प्रशंसक होने के नाते मुझे जश्न नहीं मानना चाहिए. मुझे पता है कि वह बड़े खिलाड़ी है और मैंने उन्हें आउट किया. मैं रोहित शर्मा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.
दूसरी पारी में युद्धवीर सिंह चरक का शिकार बने रोहित
भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस समय अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ दूसरी पारी में भी रोहित कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 35 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली.
जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था. दूसरी पारी में उनका विकेट तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक के नाम रहा. जो मुंबई इंडियंस की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. पहली पारी में भी चरक ने 4 विकेट झटके थे.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.