स्पोर्ट्स
बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन के आखिरी सेशन में जसप्रीत बुमराह ने भारत की मैच में वापसी करवा दी है. बुमराह ने भारत के लिए हेडेक रहे ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श को पवेलियन भेज दिया है.
मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है. जिसके पहले दिन 2 सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे. भारत के गेंदबाजों को शुरु में विकेट के लिए तरसना पड़ा. मेलबर्न टेस्ट के तीसरे सेशन में भारत की वापसी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने करवा दी है.
बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड बड़ा हेडेक बने रहे है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहली पारी में बुमराह ने भारत के हेडेक को दूर कर दिया है. यही नहीं उन्होंने ऑलराउंडर मिचेल मार्स को भी रास्ते में पवेलियन भेज दिया है. जिसकी वजह से भारत की मैच में वापसी हो गई है.
बुमराह की गेंद देखते रहे हेड
इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ट्रेविस हेड है. उनके बल्ले से पर्थ और गाबा के मैदान में शतक भी देखने को मिला था. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में भारत के लिए खतरा बने हेड को बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया.
हेड अपनी पारी का 7वां गेंद खेल रहे थे. जिसपर बुमराह ने हेड को बोल्ड कर दिया है. दरअसल जसप्रीत की गेंद को ट्रेविस सही तरह से भांप नहीं पाए थे. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में उनका 0 पर आउट होना भारत के लिए अच्छी बात है.
सस्ते में लौटे मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलिया को बुमराह ने दोहरा झटका देकर भारत की मैच में वापसी करवा दी है. हेड के बाद क्रीज पर मिचेल मार्श बल्लेबाजी करने आए थे. उनके लिए बीजीटी की सीरीज अच्छी नहीं गई है और वो रन बनाने के लिए जूझ रहे है.
मेलबर्न टेस्ट में एक बार फिर उनका बल्ला खामोश रहा. बुमराह ने मिचेल को 4 रन के स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाकर आउट कर दिया.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.