Advertisement

सिडनी टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में फंसी टीम इंडिया, भारत आने के लिए नहीं मिल रही टिकट

भारतीय टीम को बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के आखिरी मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया में फंस गई है. मैच के जल्दी खत्म होने की वजह से ऐसा हुआ है.

सिडनी टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में फंसी टीम इंडिया, भारत आने के लिए नहीं मिल रही टिकट
Add DNA as a Preferred Source

बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. जोकि मात्र 3 दिन के भीतर ही खत्म हो गया. जिसकी वजह से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में ही फंस गई है. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का अंत 7 जनवरी को होना था. मगर मैच 2 दिन पहले ही खत्म हो गया.

जिसकी वजह से बीसीसीआई भारतीय क्रिकेटर्स और टीम स्टाफ के लिए टिकट का इंतजाम कर रही है. भारत को बॉर्डर - गावस्कर सीरीज 2024 - 25 में 3 - 1 से हार का सामना करना पड़ा. पूरे 10 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर पाई है. 

जानिए  क्या है पूरा मामला 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम अपने वतन लौटने के लिए टिकट के इंतजाम में जुटी हुई है. भारत को 8 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से रवाना होना था. मगर आखिरी टेस्ट के 2 दिन पहले खत्म होने की वजह से ये संकट गहरा गया है.

भारत वापस आने के लिए खिलाड़ियों और टीम मैंनेजमेंट के साथ ही मीडिया और फैंस के लोग भी इंतजार में है. मिली खबरों के अनुसार लॉजिस्टिक्स मैनेजर टीम के लिए इसपर काम कर रहे हैं. जैसे ही भारत आने के लिए टिकट उपलब्ध होंगे. तभी से डिपार्चर शुरु हो जाएगा. 
 

इससे साफ हो जाता है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक साथ भारत वापस नहीं आ सकेंगे. वही ऑस्ट्रेलिया जाते समय भी कई खिलाड़ी वहां के लिए अलग - अलग समय पर रवाना हुए थे. 

सीरीज में भारत के प्रदर्शन पर खड़े हुए सवाल

बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था. जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों की करारी मात दी थी. मगर इस मुकाबलें के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में जबरदस्त वापसी करते हुए भारत को सीरीज में 3 - 1 से मात दे दी.

भारत के पास सीरीज को बराबरी पर खत्म करने का मौका था. मगर सिडनी टेस्ट में मिली हार के साथ ये भी खत्म हो गया. इस सीरीज में भारत का हर विभाग ऑस्ट्रेलिया से पीछे रहा. जोकि इस सीरीज में हार की सबसे बड़ी वजह रही. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement