स्पोर्ट्स
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ शतक जड़कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये उनके टेस्ट करियर का 34वां शतक है.
भारत के खिलाफ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ दिया है. उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन ये बड़ा कारनामा किया. मेलबर्न के मैदान पर स्मिथ का शतक उनके लिए काफी खास है. भारत के खिलाफ शतक बनाकर स्मिथ ने कई दिग्गज क्रिकेटरों की बराबरी कर ली हैं. वही उन्होंने भारत के खिलाफ ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है. जो स्मिथ ने पहले दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं बना पाया है.
मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक जड़ा है. जिसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया है. इन दोनों बल्लेबाजों के नाम टेस्ट क्रिकेट में 33 शतक है . वही स्मिथ ने गावस्कर, लारा, युनूस खान और महेला जयर्वधने जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है. इन सभी क्रिकेटरों ने 34 शतक बनाए हैं.
भारत के खिलाफ किया बड़ा कारनामा
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ ने अपने नाम कर लिया है. भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है. स्मिथ मेलबर्न टेस्ट में खबरें लिखें जाने तक 139 रन बना चुके हैं. जिसमें उनके बल्ले से 13 चौके और 3 छक्के देखने को मिले है.
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
43 पारियों में 11 - स्टीव स्मिथ
55 पारियों में 10 - जो रूट
30 पारियों में 8 - गैरी सोबर्स
41 पारियों में 8 - विव रिचर्ड्स
51 पारियों में 8 - रिकी पोंटिंग
बॉक्सिंग डे टेस्ट में सबसे ज्य़ादा शतक 6 - मैथ्यू हेडन 5 - स्टीव स्मिथ 5 - जैक्स कैलिस 4 - रिकी पोंटिंग
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.