स्पोर्ट्स
Sourav Ganguly Biopics: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पर बायोपिक फिल्म बनने जा रही है, जिसमें 5 बड़े खुलासे होने वाले हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पर बायोपिक बनने जा रही है. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली पर एमएस धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक फिल्म बनने वाली है, जो एक सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी. सौरव गांगुली की फिल्म बड़े बजट पर बनेगी और इसे लेकर एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के तहत बनने को लेकर बात चल रही है. इस फिल्म में कई बड़े खुलासे होने वाले है. आइए जानते हैं कि गांगुली की बायोपिक में कौनसे 5 विवाद के राज खुलेंगे.
नगमा के साथ अफेयर की चर्चा
आईसीसी वर्ल्ड कप 1999 के दौरान एक्ट्रेस नगमा और गांगुली के बीच अफेयर की खबरे सुर्खियों में थी. लेकिन इस बात को गांगुली ने हमेशा मना किया है. हालांकि बाद में नगमा ने इस रिश्ते की पुष्टि की थी और उन्होंने कहा था कि देश के लिए इस रिश्ते को खत्म कर दिया है.
रवि शास्त्री से विवाद
रवि शास्त्री और सौरव गांगुली के बीच 2016 में कोच के चयन को लेकर विवाद हुआ था. शास्त्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात की थी. उस समय वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर कोच के चयन समिति के सदस्य थे. लेकिन गांगुली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल नहीं हुए थे. हालांकि उसके बाद गांगुली और शास्त्री के बीच खूब बयानबाजी हुई थी.
राहुल द्रविड़ से टकराव
सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ कभी जिगरी दोस्त हुआ करते थे. उस दौरान फिर ग्रैग चैपल टीम के कोच बने थे. तभी गांगुली और द्रविड़ के बीच मतभेद हो गया. गांगुली को चैपल की मनमानी पसंद नहीं आई थी. तभी गांगुली द्रविड़ से गुस्सा थे कि वो कप्तान होकर भी कुछ नहीं कर रहे हैं.
लॉर्ड्स मैदान की बालकनी में शर्ट निकालना
नेटवेस्ट ट्रॉफी 2002 के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी. ये मैच जीतने के बाज सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी शर्ट उतारकर लहराया था.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट प्रेमियों के लिए 25 जनवरी बनेगा खास, आज भारत-पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच; एक दिन में 3 बड़े
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.