एश्वर्या राय पर अब्दुल रज्जाक के विवादित बयान पर भड़के शोएब अख्तर, ऐसी लगाई अपने साथी की क्लास

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 15, 2023, 05:18 PM IST

shoaib akhtar condemns after abdul razzaq controversial statement on star aishwarya rai

पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब अख्तर ने अब्दुल रज्जाक के एक्ट्रेस एश्वर्या राय पर विवादित बयान की कड़ी निंदा की है और अपने साथी की क्लास भी लगाई है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने हाल ही में बॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस एश्वर्या राय को लेकर एक विवादित बयान दिया था. अब्दुल रज्जाक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. इस वीडियो में उमर गुल और शाहिद अफरीदी भी मौजूद थे, लेकिन दोनों ने उनकी आलोचना नहीं की थी. वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने रज्जाक की क्लास लगाई है. अख्तर ने अपने साथी को सोशल मीडिया के ट्विटर पर खूब खरी-खोटी सुनाई है. 

यह भी पढ़ें- वर्ल्डकप सेमीफाइनल में रोहित के नाम हुआ ये रिकॉर्ड, गेल और मैक्सवेल छूटे पीछे

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक के बॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस एश्वर्या राय को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद  पूर्व स्टार दिग्गज शोएब अख्तर ने उकी जमकर क्लास लगाई है. अख्तर ने रज्जाक के अलावा उमर गुल और शाहिद अफ्रीदी को भी आड़े-हाथों लिया है और उनकी निंदा भी की है. अख्तर ने रज्जाक के बयान को लेकर ट्विटर पर लिखा कि अब्दुल रज्जाक ने जो बयान दिया है. मैं उसकी कड़े शब्दों से निंदा करता हूं. किसी भी महिला के लिए उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए, जो लोग रज्जाक के बगल में बैठे थे और तालिया बजा रहे थे. उन्हें भी पंसने और तालिया के बजाय इसपर आवाज उठाने चाहिए थी. 

शाहिद अफरीदी ने भी की निंदी?

रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने रज्जाक की क्लास लगाते हुए ये भी बताया है कि उन्होंने शाहिद अफरीदी से बात की है. अख्तर ने ट्विटर पर लिखा कि मैंने अफरीदी से भी इसको लेकर बातचीत की है. उन्होंने फोन कॉल किया था. अफरीदी ने बताया मुझसे कि उन्हें समझ नहीं आया कि वहां क्या कहा गया था. अगर मेरा ध्यान जाता, तो मैं वहीं इसकी निंदा करता. हालांकि अफरीदी ने मुझसे कॉल पर इसकी कड़ी निंदा की है. 

 

अब्दुल रज्जान ने एश्वर्या पर दिया था विवादित बयान

अब्दुल रज्जाक ने वीडियो में आगे कहा, "अगर आपकी सोच ये है कि मैं एश्वर्या राय बच्चन से शादी करूं और उसके बाद एक नेक और परहेज़गार बच्चा पैदा हो जाए, तो वो बिल्कुल नहीं हो सकता है. आपको पहले अपनी नियत ठीक करनी होगी." बता दें कि रज्जाक के इस घटिया टिप्पणी के बाद पूर्व पाकिस्तान कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी उनकी सराहना की और हंसते लगे. इसके अलावा उन्होंने तालियां भी मारी. शाहिद के अलावा उमर गुल ने भी उनकी सराहना की है. वहीं अब रज्जाक की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसके बाद फैंस रज्जाक और अफरीदी की आलोचनी भी रहे हैं.

अपने विवादित बयान के बाद रज्जाक ने भी मांगी माफी

अब्दुल रज्जाक ने एश्वर्या बच्चन को लेकर एक विवादित बयान के बाद मांफी मांगी है. उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं अब्दुल रज्जाक एश्वर्या से मांफी मांगता हूं, प्रेस कॉनफ्रेंस में क्रिकेट औऱ कोचिंग की बात हो रही थी. लेकिन मेरी जुबान स्लिप हो गई और उनका नाम मेरे मुंह से निकल गया. इसके लिए मैं मांफी मांगता हूं. मेरा ये मतलब नहीं था लेकिन फिर मुझे मांफ कर दे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Abdul Razzaq shoaib akhtar shoaib akhtar on abdul razzaq Aishwarya Rai