स्पोर्ट्स
पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच पहले वनडे मुक़ाबले में कांटे के टक्कर देखने को मिली और आखिरी ओवर में मैच का फैसला हुआ.
डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले शिखर धवन ने धांसू कमबैक किया है. धवन 97 रन बनाकर शतक से जरूर चूक गए. लेकिन एक बार फिर से उन्होंने साबित कर दिया है कि उन्हें नजरंदाज नहीं किया जा सकता. धवन ने मैच में ना सिर्फ एक शानदार पारी खेली बल्कि कुछ ऐसा भी किया जिससे सारे कैमरे उनकी ओर ही घूम गए. टीम में प्लेयर्स के साथ-साथ ऑडियंस का भी एंटरटेनमेंट कराने वाले धवन ने 37वें ओवर में शानदार डाइव मारकर बॉल पकड़ी और उसके बाद एक्सरसाइज करने लगे.
दरअसल धवन ने बॉल रोकने के बाद एक के बाद एक पुशअप लगाए. मैदान पर उन्हें ऐसा करते देख टीम के सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. देखते ही देखते धवन का मैदान पर पुशअप मारने वाला ये वीडियो भी वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि चहल की गेंद पर ब्रेंडन किंग्स ने एक बैकफुट पंच लगाया जिसे धवन ने रोक लिया और फिर पुशअप लगाए. लोग धवन का ये फनी वीडियो जमकर शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि धवन एक कैरेक्टर हैं.
Shikhar Dhawan is a character. 😂 pic.twitter.com/zFjYF4CYO5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 22, 2022
Shikhar Dhawan still packs a punch!
Be it with the bat or these push ups 😂#WIvIND | #WIvsIND | #INDvWI pic.twitter.com/IxSQx87zWP— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) July 22, 2022
बता दें कि पहले वनडे मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को तीन रन से मात दी है. मैच अंतिम ओवर तक गया और लास्ट बॉल तक ये सस्पेंस बना रहा कि आखिर जीत किसकी होगी. लेकिन सिराज की कसी हुई गेंदबाजी और संजू सैमसन की बेहतरीन विकेट कीपिंग की बदौलत मैच में आखिरकार जीत भारत की हुई. टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच अगला मुकाबला अब 24 जुलाई को खेला जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं