Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भिड़े हार्दिक पांड्या और शाहीन शाह अफरीदी, Video सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. जिससे पहले आईसीसी ने एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें हार्दिक और शाहीन के बीच ट्रॉफी को लेकर टक्कर देखने को मिल रही है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भिड़े हार्दिक पांड्या और शाहीन शाह अफरीदी, Video सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम
Add DNA as a Preferred Source

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुनियाभर की टॉप 8 टीमें एक ट्रॉफी के लिए भिड़ने वाली है. जिसकी तैयारी में आईसीसी और पीसीबी दोंनो ही जुटी है.  26 साल के बाद पाकिस्तान किसी आईसीसी टूर्नांमेंट को होस्ट कर रही है. मगर भारत पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलने जा रही है.

जबकि वो अपने मैच दुबई में खेलेगी. हाल ही में आईसीसी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें हार्दिक पांड्या और शाहीन शाह अफरीदी के बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर टक्कर देखने को मिल रही है. 

आईसीसी ने शेयर किया वीडियो

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आईसीसी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें हार्दिक पांड्या, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, फिल साल्ट और मोहम्मद नबी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

 

इस वीडियो में शाहीन शाह अफरीदी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को चुराने के लिए आते है. लेकिन तभी हार्दिक पांड्या की एंट्री हो जाती है. जो उनको ट्रॉफी ले जाने से रोकते है. वही इसमें फिर मोहम्मद नबी की ट्रॉफी के लिए आ जाते हैं. 

19 फरवरी से होगी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेगी. चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लौहार क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

वही भारत अपने सफर का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी. जबकि टूर्नांमेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाना है. वही चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement