स्पोर्ट्स
Rishabh Pant Viral Video: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे टी 20 (Ind Vs WI 4th t20) में टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम को 59 रनों से धूल चटाई है. मैच के दौरान एक मजेदार घटना भी हुई जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर कप्तान रोहित शर्मा चिल्लाने लगे थे.
डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे टी20 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बीच का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे ऋषभ पंत पर कप्तान रोहित शर्मा थोड़ी देर के लिए झल्लाते हैं. दरअसल यह सारा मामला निकोलस पूरन को रन आउट करने को लेकर है. वीडियो पर फैंस भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. पूरा वीडियो देखने के बाद आपको इतना समझ आ जाएगा कि पंत दरअसल बस मजे लेने के मूड में ही थे.
Rishabh Pant पर क्यों चिल्लाने लगे रोहित?
वेस्टइंडीज के बैटर निकोलस पूरन अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे और टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते थे. विंडीज कैप्टन ने 8 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 24 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अक्षर पटेल की तो खास तौर पर उन्होंने जोरदार धुनाई की.
Two of West Indies' best performers dismissed within minutes. Will the total prove too high now?
— FanCode (@FanCode) August 6, 2022
Watch all the action from the India tour of West Indies LIVE, exclusively on #FanCode 👉 https://t.co/RCdQk12YsM@BCCI @windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/GBAUfWtiBy
फिर 5वें ओवर की आखिरी गेंद में पूरन ने तेज गति से 1 रन चुराने की कोशिश की लेकिन संजू सैमसन के सटीक थ्रो ने उनका काम बिगाड़ दिया था. सैमसन ने थ्रो पंत को दिया और बॉल विकेटकीपर के सुरक्षित दस्तानों में समा गई थी. पूरन समझ गए कि अब कोई चांस नहीं है और उन्होंने लौटने की कोशिश भी नहीं की थी. इस बीच पंत कुछ सेकंड के लिए बॉल लिए हुए रह गए और तब रोहित को चिल्लाना पड़ा कि स्टंप पर बॉल लगाओ.
यह भी पढ़ें: सिल्वर मेडल जीतकर प्रियंका गोस्वामी ने कुछ यूं मनाया जश्न, तस्वीरें देख आपको भी आ जाएगा प्यार
आखिर कर क्या रहे थे पंत?
दरअसल ऐसा लग रहा है कि पंत बस मजे ले रहे थे क्योंकि स्टंप करने के बाद वह हंसते दिख रहे हैं और बाकी खिलाड़ी भी उनके साथ मजे ले रहे थे. इस मैच में जीत के साथ भारत ने टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. इससे पहले वनडे में भी टीम इंडिया ने मेजबानों पर क्लीन स्वीप कर सीरीज अपने नाम की थी.
भारत की जीत में तेज गेंदबाजों ने बड़ी भूमिका निभाई है. भारत की तरफ से आवेश खान, अक्षर पटेल और रवि बश्निोई ने 2-2 विकेट चटकाए थे. अर्शदीप सिंह ने 12 रन देकर 3 विकेट लेकर सबसे सफल रहे थे.
यह भी पढ़ें: गोल्ड मेडल के लिए ऑस्ट्रेलिया से कब, कहां कितने बजे भिड़ेंगी हमारी क्रिकेटर बेटियां, जान लें सारी डिटेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.