Advertisement

टेस्ट क्रिकेट को लेकर जय शाह ने बनाया तगड़ा प्लान, दो धड़ों में बंट जाएगी दुनियाभर की टीमें

आईसीसी टेस्ट क्रिकेट में जल्द ही बड़ा बदलाव कर सकती है. आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने इसका प्लान बना लिया है. दुनियाभर की टीमें 2 डिवीजन में बंट सकती हैं.

टेस्ट क्रिकेट को लेकर जय शाह ने बनाया तगड़ा प्लान, दो धड़ों में बंट जाएगी दुनियाभर की टीमें
Add DNA as a Preferred Source

इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड (ICC) के चेयरमैन जय शाह ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर बड़ा प्लान बना लिया है. आईसीसी तीन बड़े देशों के बीच ज्यादा  से ज्यादा टेस्ट सीरीज आयोजित करने के लिए टू - टियर सिस्टम की तलाश कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें चल रही हैं कि आईसीसी बड़े देशों के लिए एक अलग डिविजन बनाने के बारे में सोच रही है.

टेस्ट क्रिकेट में 2027 तक का पूरा प्लान बना हुआ है. साल 2027 के बाद ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत को वर्तमान प्रारूप के अनुसार हर चार साल में एक बार के बजाय हर तीन साल में दो बार एक-दूसरे के खिलाफ सीरीज खेलने का मौका मिलेगा.

जय शाह जल्द करेंगे बैठक

आईसीसी के  चेयरमैन जय शाह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के प्लान को लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन माइक बेयर्ड और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन से मिलकर इसको लेकर चर्चा करेंगे. 

द एज ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि टेस्ट क्रिकेट को 2 धड़ों में बदल दिया जाएगा. जो भी कोई बदलाव किए जाएंगे वो साल 2027 के बाद ही लागू होंगे. बीसीसीआई फिलहाल 12 जनवरी को मुंबई में आयोजित अपनी एजीएम की बैठक की तैयारी कर रही है. जिसमें अंतरिम सचिव देवजीत सौकिया को पूर्णकालिक भूमिका मिलने के उम्मीद जताई जा रही है. पिछले महीने ही उनको जय शाह की जगह नियुक्त किया गया था. 

डिवीजन 1 में शामिल होगी ये टीमें 

आईसीसी जब भविष्य में इसको लेकर प्लान बनाएगी तो उसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का नाम होना तय माना जा रहा है. इसके साथ ही डिवीजन 1 में साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को जगह दी जा सकती है. 

इसका छोटे क्रिकेट बोर्ड  पहले विरोध कर चुके हैं. क्योंकि इस प्लान से छोटे क्रिकेट बोर्ड के राजस्व में घाटा होगा. इसमें बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की काफी कम कमाई हो जाएगी. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement