Advertisement

IPL 2025: RCB को आज मिलेगा नया कप्तान, लिस्ट में इस क्रिकेटर का नाम है सबसे आगे

RCB New Captain 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आईपीएल 2025 के लिए जल्द ही नया कप्तान मिल जाएगा. आरसीबी की कप्तानी के रेस में कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं.

Latest News
IPL 2025: RCB को आज मिलेगा नया कप्तान, लिस्ट में इस क्रिकेटर का नाम है सबसे आगे
Add DNA as a Preferred Source

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी जल्द ही नए कप्तान का ऐलान कर सकती है. 13 फरवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को नया कप्तान मिल जाएगा. फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली को क्या फिर से टीम की कप्तानी मिलेगी. फ्रेंचाइजी  सुबह 11:30 बजे इसकी घोषणा कर देगी. 

कप्तानी के रेस में आगे ये स्टार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नए कप्तान की रेस में युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को सबसे आगे माना जा रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रजत ही आरसीबी के नए कप्तान हो सकते हैं. वही कुणाल पांड्या भी इस रेस में बताए जा रहे हैं. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट का हिस्सा हैं. 

रजत पाटीदार ने आरसीबी के लिए पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही वो घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की कमान भी संभाल चुकी हैं. इस लिए उनके कप्तान बनाए जानें की संभावना अधिक नजर आ रही हैं. वही कुणाल पांड्या भी इस रेस में ज्यादा पीछे नहीं हैं. वो आईपीएल में पहले कप्तानी कर चुके हैं. 

विराट कोहली के कप्तान बनाने की संभावना कम 

विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी पहले संभाल चुके हैं. उनकी कप्तानी में आरसीबी ने साल 2016 में आईपीएल के फाइनल में जगह भी बनाई थी.

लेकिन उसके बाद टीम का ग्राफ नीचे आया और फिर कोहली ने कप्तानी छोड़ दी. जिसकी वजह से इसकी उम्मीद काफी कम है कि विराट कोहली एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी संभालेंगे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement