Advertisement

IND VS ENG : आरसीबी को लगा 23 करोड़ का चूना, भारत-इंग्लैंड मैच में फेल हो गए 3 खिलाड़ी

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. जिसके पहले मुकाबलें में ही आरसीबी के 3 खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप हो गए. इन प्लेयर्स पर आरसीबी ने ऑक्शन में खूब पैसे खर्च किए थे.

IND VS ENG : आरसीबी को लगा 23 करोड़ का चूना, भारत-इंग्लैंड मैच में फेल हो गए 3 खिलाड़ी
Add DNA as a Preferred Source

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला गया. जहां इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को छोड़कर कोई दूसरा बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. इंग्लैंड की आधी टीम 100 रन से पहले ही पवेलियन लौट चुकी थी.

भारतऔर इंग्लैंड के पहले टी20 मैच सेआरसीबी की टेंशन बढ़ गई है. क्योंकि नीलामी में खरीदे गए 3 खिलाड़ी भारत के खिलाफ बुरी तरह से फेल हो गए. इन खिलाड़ियों पर आरसीबी ने खूब पैसे खर्च किए थे. 

23 करोड़ का लगा चूना

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर खूब पैसे लुटाए थे. जिसमें फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टन और जेकब बेथेल का नाम शामिल है. आरसीबी ने फिल साल्ट को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा. तो वही लियाम लिविंगस्टन पर 8.75 रुपए और जेकब बेथेल पर 2.60 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. 

भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में फिल साल्ट बिना खाता खोले अर्शदीप की गेंद पर आउट हो गए. वही लियाम लिविंगस्टन का हाल भी बुरा रहा और वो भी गोल्डन डक पर आउट हुए. जबकि जेकब बेथेल रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते सिर्फ 7 रन बनाए. जेकब बेथेल का विकेट हार्दिक पांड्या ने झटका. 

सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़

भारत के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी ने जैसे ही 3 खिलाड़ी बुरी तरह से फेल हुए. वैसे ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. फैंस सोशल मीडिया पर आरसीबी को ट्रोल कर रहे हैं. 

 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement