स्पोर्ट्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाना है. जिसके पहले जडेजा ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बातचीत की है. मगर इसपर ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने बवाल कर दिया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. जिसका चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी. भारत ने पर्थ टेस्ट में जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त बना ली थी.
मगर इसके बाद पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार वापसी करते हुए भारत को दूसरे मैच में 10 विकेट से मात दे दी. वही गाबा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. बीजीटी के अब 2 मैच बचे हुए है. चौथे टेस्ट से पहले रवींद्र जडेजा ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात की है.
किस चीज पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने किया बवाल
मेलबर्न टेस्ट से पहले रवीद्र जडेजा अभ्यास सत्र के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात करने पहुंचे. इस प्रेस कांफ्रेंस में जडेजा ने सिर्फ हिंदी सवालों के ही जवाब दिए. इस पीसी में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार भी मौजूद थे. उन्होने भी जडेजा से सवाल करने की कोशिश की मगर इस बीच जडेजा प्रेस कांफ्रेंस छोड़कर चले गए. रवींद्र जडेजा ने पीसी छोड़ने से पहले कहा कि उनको बस पकड़नी है.
इसलिए वो जल्दी जा रहे है. उनके जल्दी जाने की वजह से कई पत्रकार अपने सवाल नहीं पूछ पाए. इसपर ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार काफी गुस्सा हो गए. ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार इसको लेकर भारत के मीडिया मैनेजर से भिड़ गए. मीडिया मैनेजर मौलिन पारिख ने ऑस्ट्रेलिया के पत्रकारों को खूब समझाने की कोशिश की मगर वो नहीं माने.
कोहली भी एयरपोर्ट पर महिला पत्रकार से कर चुके है बहस
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हर समय अपनी टीम का ऐसा समर्थन करता है. जैसे मानों वो टीम का 12वां खिलाड़ी हो. ऐसा तब ज्यादा होता है जब भारत जैसी मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होती है.
मेलबर्न टेस्ट से पहले विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया की महिला पत्रकार से बहस कर बैठे. दरअसल एयरपोर्ट पर कोहली ने अपने परिवार के तस्वीर खींचने पर नाराजगी जताई. मगर फिर भी महिला पत्रकार ने कोहली की बात नहीं मानी.