Advertisement

Neeraj Chopra Video: कुओर्ताने गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने से पहले बाल-बाल बचे थे नीरज चोपड़ा, देखें वीडियो

Neeraj Chopra Kuortane Games: ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कुओर्ताने गेम्स में देश का नाम रोशन किया है.

Neeraj Chopra Video: कुओर्ताने गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने से पहले बाल-बाल बचे थे नीरज चोपड़ा, देखें वीडियो

नीरज चोपड़ा ने कुआर्तोने गेम्स में तोड़ा रिकॉर्ड

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके भारत का नाम रोशन कर चुके नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाया है. फिनलैंड (finland) में कुओर्ताने गेम्स (Kuortane Games) में भी गोल्ड मेडल जीता है और पूरा देश उनकी उपलब्धि पर नाज कर रहा है. नीरज ने शनिवार को यहां रिकॉर्ड 86.69 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर अपने ही पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है. हालांकि, इस गेम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भाला फेंकने के लिए जाते वक्त फिसलकर गिरते दिख रहे हैं.

नीरज को नहीं आई है गंभीर चोट 
नीरज के फिसलने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्हें गिरते देखकर फैंस काफी डर गए थे और लगातार उनकी सलामती के कमेंट कर रहे थे. हालांकि, अब फेडरेशन की ओर से बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया गया है कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है.

एथलेटिक्स फेडरेशन ने ट्वीट कर बताया है कि नीरज चोपड़ा बिल्कुल ठीक हैं और उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर पूरे देश को गर्व से भर दिया है. कुओर्ताने गेम्स से पहले उन्होंने पावो नुर्मी गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था.

Video में फिसलकर गिरते दिखे
भारत के स्टार नीरज ने पहली बार में ही 86.69 मीटर तक भाला फेंक दिया था जिसके बाद उनके आसपास भी कोई नहीं पहुंच सका. दिलचस्प बात यह है कि नीरज ने अपनी बाकी दो बारियों को फाउल करार दिया और तय किया कि वह और प्रयास नहीं करेंगे. यह एक रणनीतिक कदम था, ताकि उनके नाम के आगे छोटा स्कोर न आए. 

नीरज इस मुकाबले के दौरान चोटिल होने से बाल-बाल बचे हैं. भाला फेंकने के लिए जब उन्होंने रनअप लिया तो अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गिर गए थे. वीडियो में ऐसा लग रहा है कि वह काफी तेजी से गिरे लेकिन एक सच्चे स्पोर्ट्समैन की तरह उठे और खड़े हो गए थे.

यह भी पढे़ं: Neeraj Chopra ने ओलंपिक चैंपियन को पछाड़ जीता सीजन का पहला गोल्ड

यह भी पढे़ं: Rishabh Pant पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- 'टीम से बाहर जाने लायक है...'  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement