स्पोर्ट्स
भारतीय टीम मौजूदा समय में बदलाव के दौर से गुजर रही है. इसी को देखते हुए माना जा रहा है कि साल 2025 में भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
साल 2024 भारतीय टीम के लिए मिला जुला रहा. भारत ने 17 साल के बाद टी20 विश्व कप का खिताब जीता. वही घरेलू टेस्ट सीरीज में पहली बार न्यूजीलैंड के हाथों सीरीज में हार भी झेलनी पड़ी. जबकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 27 साल के बाद मात मिली. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज भी टीम इंडिया के लिए काफी खराब गया है. इस साल भारत के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
जिसमें रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी शामिल थी. वही विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 प्रारुप को अलविदा कह दिया है. साल 2025 में भारत के कई स्टार खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा ले सकते है. जिसमें कोहली और रोहित का नाम शामिल है. इन दोनों के संन्यास लेते ही टीम इंडिया एकदम बदली - बदली नजर आएगी.
ये दिग्गज क्रिकेटर लेंगे संन्यास
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है.
जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कभी - भी कर सकते है. अगर ये दोनों दिग्गज क्रिकेटर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहते है. तो भारतीय टीम पूरी तरह से बदल जाएगी.
पुजारा से लेकर ईशांत तक ले सकते है बड़ा फैसला
चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है. वही उम्मीद भी काफी कम है कि पुजारा की टीम इंडिया में वापसी होगी. ऐसा में माना जा रहा है कि चेतेश्वर पुजारा नए साल में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते है.
भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा साल 2021 से टीम से बाहर है. टीम इंडिया इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. जबकि ईशांत की फिटनेस भी उनकी वापसी के लिए बड़ी रोड़ा है. जिसकी वजह से माना जा रहा है कि साल 2025 में ईशांत इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते है.
इस लिस्ट में कई खिलाड़ियों का नाम शामिल है. जिसमें भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा और पीयूष चावला भी साल 2025 में संन्यास की घोषणा कर सकते है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.