Advertisement

NZ VS SL : नाथन स्मिथ ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, VIDEO देखकर अपनी आंखों पर नहीं कर पाएंगे यकीन

Nathan Smith Catch : न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर नाथन स्मिथ ने दूसरे वनडे मैच में हैरतअंगेज कैच पकड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

NZ VS SL : नाथन स्मिथ ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, VIDEO देखकर अपनी आंखों पर नहीं कर पाएंगे यकीन
Add DNA as a Preferred Source

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच हैमिल्टन स्टेडियम में खेला गया. जिसमें न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर नाथन स्मिथ ने ऐसा कैच पकड़ा जो सदी में एक बार लिया जाता है. ये कैच मुकाबलें की दूसरी पारी के 29वें ओवर के दौरान देखने को मिला. जिसने भी स्मिथ के कैच को लाइव या वीडियो में देखा.

वो अपनी आंखों पर यकीन ही नही कर पा रहा है. स्मिथ ने बॉउड्री  के पास सुपरमैन की अंदाज में छंलाग लगाई और कैच लपका लिया. इस कैच के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरा वनडे मैच जीतने से 1 विकेट दूर रह गई थी. 

कैसे पकड़ा हैरतअंगेज कैच 

श्रीलंका की पारी का 29वां ओवर विलियम ओ'रूर्के फेंक रहे थे. वही उनके सामने बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर ईशान मंलिगा और महीश तीक्षणा मौजूद थे. ओवर के आखिरी गेंद पर मलिंगा ने विलियम ओ'रूर्के पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की मगर बीच में नाथन स्मिथ आ गए. स्मिथ ने सीमा रेखा के पास सुपरमैन की तरह छंलाग लगाई और गेंद को बड़ी आसानी से कैच कर लिया. 

https://x.com/BLACKCAPS/status/1876918410765803932

स्मिथ द्वारा पकड़ा गया कैच देखकर श्रीलंका के ईशान मलिंगा भी हैरान रह गए. मैदान में मौजूद फैंस को भी इस कैच की उम्मीद नहीं थी. स्मिथ के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. हर कोई उनके कैच की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे है. 

न्यूजीलैंड को मिली जीत

न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को मात देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 37 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 255 रन का स्कोर बनाया था. जिसमें रचिन रविंद्र और मार्क चैपमैन ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. 

जिसके बाद रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम मात्र 142 रन पर ही ऑलआउट हो गई. उनके तरफ से कामिंदु मेंडिस ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली. 

 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement