Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Kevin Pietersen Birthday: कोच, कप्तान से झगड़ा, कोटा सिस्टम का विरोध...केविन पीटरसन के 5 बड़े विवाद 

Kevin Pietersen Controversy: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन आधुनिक दौर के टॉप क्लास क्रिकेटर माने जाते हैं. हालांकि, विवाद और झगड़ों की वजह से उनका करियर समय से पहले ही खत्म हो गया था. क्रिकेट के लिए उनकी दीवानगी ऐस थी कि वह दक्षिण अफ्रीका छोड़कर इंग्लैंड चले आए और फिर ताबड़तोड़ रन ठोंककर इंग्लिश टीम के रन मशीन भी बने थे. 

Kevin Pietersen Birthday: कोच, कप्तान से झगड़ा, कोटा सिस्टम का विरोध...केविन पीटरसन के 5 बड़े विवाद 

केविन पीटरसन

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: केविन पीटरसन का नाम आते ही उनकी वर्ल्ड क्लास बैटिंग के साथ उनके झगड़े और विवाद भी याद आते हैं. विवादों की वजह से ही उनका शानदार करियर समय से पहले ही खत्म हो गया था. पीटरसन साथी खिलाड़ियों के साथ कोच और दर्शकों से भी उलझने के लिए जाने जाते हैं. क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उन्होंने एक किताब भी लिखी है और वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. बर्थडे पर जानें उनकी जिंदगी के कुछ ऐसे ही चर्चित पहलू. 

South Africa Quota System का किया था विरोध 
केविन पीटरसन मूल रूप से साउथ अफ्रीका के थे और उन्हें साउथ अफ्रीकी टीम में लागू कोटा सिस्टम की वजह से मौका नहीं मिला था. पीटरसन ने अपनी किताब में दक्षिण अफ्रीकी टीम में कोटा सिस्टम का विरोध किया था.

पीटरसन को कोटा सिस्टम के साथ अच्छा अनुभव नहीं रहा था और इसी सिस्टम के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल नहीं किया गया और वह इंग्लैंड चले आए थे. कोटा सिस्टम का विरोध करते हुए उन्होंने कहा था कि इस वजह से साउथ अफ्रीका की टीम से बेस्ट टैलेंट चला जाता है. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs ENG Test: रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव, कोहली को नहीं इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान!

कप्तान ग्रीम स्मिथ को बताया था स्वार्थी खिलाड़ी 
पीटरसन ने अपनी किताब में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ की खुलकर आलोचना की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि 2004-05 में इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान उन पर नस्लीय टिप्पणी की गई थी. उनकी तुलना अश्वेत कार्टून मपेट से की गई थी. 

पीटरसन के आरोपों के जवाब में स्मिथ ने कहा था, 'मैं देशभक्त हूं और केविन पीटरसन जैसे लोगों को इस लायक नहीं समझता हूं कि उन्हें जवाब दिया जाए. हालांकि, इस विवाद के बाद काउंटी टीम सरे के लिए केपी और स्मिथ साथ में खेले थे. 

कोच मूर्स से झगड़े की वजह से गंवाई कप्तानी
2007 में पीटर मूर्स इंग्लैंड के नए कोच बने और 2008 में माइकल वॉन के इस्तीफे के बाद केविन पीटरसन को कप्तान बना दिया गया था. बतौर कप्तान पीटरसन का शुरुआती दौरा शानदार रहा था और टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीती थी. हालांकि, कोच और कप्तान की यह सफल जुगलबंदी ज्यादा दिन नहीं चल सकी थी.

हालांकि, अगले ही साल टीम भारत और वेस्टइंडीज दोनों से हार गई थी. कोच और कप्तान का विवाद सामने आ गया था.  2009 में कप्तान और कोच के बीच रिश्तों में तल्‍खी बढ़ती गई और विवाद इस कदर बढ़ गया कि कोच मूर्च ने यहां तक कह डाला कि वह कप्तान पीटरसन के साथ काम नहीं कर सकते हैं.विवाद के सार्वजनिक होने के बाद पीटर मूर्स को कोच पद से हटा दिया गया जबकि पीटरसन भी अपनी कप्तानी गंवा बैठे थे. 

केपी के नाम से मशहूर हैं पीटरसन

काउंटी क्रिकेट खेलते हुए कप्तान ने फेंका था किट बैग 
पीटरसन के बारे में कहा जाता है कि 2003 में वह नाटिंगमशायर के साथ खेल रहे थे. उस दौरान टीम को सेकेंड डिवीजन में रेलीगेट किया गया था और पीटरसन को यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी थी. उन्होंने इस फैसले का विरोध किया था. 

कहा जाता है कि ड्रेसिंग रूम में बहस करते हुए वह इतने आक्रामक हो गए थे कि उन्होंने तत्कालीन कप्तान जेसन गैलियन ने ड्रेसिंग रूम से पीटरसन का किट बैग ही उठा कर फेंक दिया था. उन्हें भला-बुरा कहते हुए स्पोर्ट्समैन स्पिरिट सीखने की नसीहत दी थी. केपी भी मानने वालों में से नहीं थे और उन्होंने धमकी दी थी कि वह टीम पर मुकदमा करेंगे. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Eng: टीम इंडिया को बड़ा झटका, टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा हुए कोविड पॉजिटिव

Playboy Model से एसएमएस के जरिए किया ता ब्रेकअप 
केविन पीटरसन प्लेबॉय मॉडल वेनेसा निमो के साथ रिलेशनशिप में थे. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका था और उन्होंने एक एसएमएस के जरिए ब्रेकअप कर लिया था. इस ब्रेकअप ने वेनेसा को काफी दुख पहुंचाया था और उन्होंने पीटरसन पर सेक्स के लिए संबंध बनाने का आरोप लगाया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement