Advertisement

शाहीन ने कई देशों में नेटवर्क बनाया था, पाकिस्तान समेत कई देशों में नेटवर्क बनाया, पाक सेना के डॉक्टर भी नेटवर्क से जुड़े थे | यूपी में एजेंसियों की रडार पर 200 डॉक्टर, | दिल्ली लाल किला ब्लास्ट पर बड़ी खबर, यूपी में एजेंसियों की रडार पर 200 डॉक्टर | मृतकों में FSL के लोग, पुलिसकर्मी शामिल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया | नौगाम पुलिस स्टेशन के अंदर हुआ ब्लास्ट, फरीदाबाद से मिले विस्फोटक में हुआ ब्लास्ट | श्रीनगर के नौगाम में भीषण धमाका, 9 की मौत, 25 से ज्यादा घायल | J&K में आज हाई लेवल सुरक्षा समीक्षा बैठक, बैठक में बड़े सुरक्षा अधिकारी शामिल होंगे | फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल पर बड़ी खबर,UAPA के तहत केस दर्ज होने के बाद एक्शन, IMA ने मुजफ्फर अहमद का भी लाइसेंस रद्द किया | ब्लास्ट के बाद कई गाड़ियों में लगी आग, विस्फोटक का सैंपल लेने के दौरान ब्लास्ट | ब्लास्ट के बाद कई गाड़ियों में लगी आग, विस्फोटक का सैंपल लेने के दौरान ब्लास्ट | शाहीन, मुजम्मिल अदील का लाइसेंस रद्द, IMA ने गिरफ्तार 4 डॉक्टरों का लाइसेंस रद्द किया

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में बने 660 रन, 36 रनों से हारी करुण नायर की टीम; कर्नाटक ने 5वीं बार जीता खिताब

Vijay Hazare Trophy Final: विजय हजार ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में कर्नाटक ने विदर्भ को 36 रनों से हरा दिया है और 5वीं बार खिताब जीत लिया है.

Latest News
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में बने 660 रन, 36 रनों से हारी करुण नायर की टीम;  कर्नाटक ने 5वीं बार जीता खिताब

Vijay hazare trophy

Add DNA as a Preferred Source

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में फाइनल मुकाबला कर्नाटक और विदर्भ के बीच शनिवार 18 जनवरी को खेला गया था. मयंक अग्रवाल की कप्तानी में कर्नाटक ने 36 रनों से विदर्भ को हरा दिया और 5वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है. इस मैच में खास बात ये रही है कि मुकाबले में कुल 660 रन बने हैं. फाइनल में करुण नायर की टीम को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. कर्नाटक ने पहले बैटिंग करते हुए 348 रन बनाए थे. जबक विदर्भ 312 रन ही बना सकी. 

कर्नाटक के स्मरण रविचंद्रन ने 92 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा कृष्णन श्रीजीत न 74 गेंदों में 78 रन बनाए. वहीं अभिनव मनोहर ने 42 गेंदों में 79 कनों की विस्फोटक पारी खेली. इस तरह कर्नाटक ने 50 ओवरों में 348 रन बना लिए. वहीं विदर्भ की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए शोरे ने 110 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि आखिरी के ओवरों में हर्ष दुबे ने 30 गेंदों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 63 रन बनाए. हालांकि विदर्भ की टीम 48.2 ओवरों में ऑलआउट हो गई.

5वीं बार खिताब जीती कर्नाटक 

आपको बता दें कि कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में 5वीं बार खिताब अपने नाम किया है. कर्नाटक ने पहली बार साल 2013-14 में खिताब अपने नाम किया था. उसके बाद से टीम ने पीछे मुडकर नहीं देखा और अब 5वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है. इस बार मयंक अग्रवाल की कप्तानी में टीम ने 
टाइटल जीता है.

यह भी पढ़ें- Champions Trophy के लिए टीम में मोहम्मद सिराज को क्यों नहीं मिली जगह? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया जवाब

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement