स्पोर्ट्स
IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब प्लेऑफ में पहुचंने वाली टीमें की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. शुक्रवार 25 अप्रैल को हुए मैच में हैदराबाद ने चेन्नई के हराकर बची उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया हैं.
IPL 2025: कल यानी 25 अप्रैल गुरूवार को हैदराबाद और चेन्नई के बीच चेपॉक 43वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई लगातार इस सीजन में हारती जा रही है.IPL 2025 Points Table में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का बुरा हाल है. इस मैच को हारने के बाद चेन्नई तो लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं केवल चेन्नई ही नहीं हैदराबाद भी अब रेस में नहीं है. दोनों टीमों के लिए केवल औपचारिकताएं रह गई है.
14 अंक पर भी नहीं बनेगा काम
यहां से चेन्नई की टीम इस सीजन अगर आने वाले सभी मुकाबलें जीतती है ज्यादा से 14 अंक हासिल कर सकती हैं, लेकिन अब 14 अंकों से भी काम नहीं चलेगा. टीम को अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा, लेकिन इस सीजन 14 अंकों वाली टीम के प्लेऑफ्स में पहुंचने के चांस बहुत कम हैं, क्योंकि कई टीमें 10 या इससे ज्यादा अंक हासिल कर चुकी हैं. ऐसी ही स्थिति राजस्थान रॉयल्स की है. राजस्थान के पास भी अभी केवल 4 अंक ही हैं.
क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल
अगर पॉइट्स टेबल की बात करें तो इस समय गुजरात, दिल्ली और आरसीबी तीनों टीमों के पास 12 अंक है इनमें से सबसे ऊपर गुजरात है क्योंकि उसका रनरेट सबसे ज्यादा है. वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली और तीसरे नंबर पर आरसीबी है. अब चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर विराजमान मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खाते में 10-10 अंक हैं. इन तीन टीमों में मुंबई का नेट रन रेट बेहतर है. इसलिए एमआई इस समय चौथे पायदान पर है. इन्हीं 6 टीमों के में प्लेऑफ की टक्कर हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.