Advertisement

Rishabh Pant पर नवाबों का दांव, श्रेयस अय्यर को पछाड़ बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction: ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में एक इतिहास रच दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत पर आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई है और दिल्ली कैपिटल्स के अरमानों पर पानी फेर दिया है.

Latest News
Rishabh Pant पर नवाबों का दांव, श्रेयस अय्यर को पछाड़ बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन- Rishabh Pant

Add DNA as a Preferred Source

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल इतिहास रच दिया है. दरअसल, पंत आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनपर नवाबों वाली बोली लगा दी है और दिल्ली कैपिटल्स के होश उड़ा दिए हैं. ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले श्रेयस अय्यर ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया था. लेकिन कुछ ही मिनटों में इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और नवंबर वन का ताज पहन लिया है. 

पंत पर लगा नवाबों का दांव

लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. इससे पहले इतिहास में भी कभी ऐसा नहीं हुआ है. इसी नीलामी में कुछ समय पहले श्रेयस अय्यर ने 26.75 करोड़ में बिके थे, लेकिन कुछ ही मिनटों में पंत ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अब ऋषभ पंत आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

ऐसा है पंत का आईपीए करियर

ऋषभ पंत अपने आक्रमक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हालांकि उनके करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 111 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 110 पारियों में 35.30 की औसत और 148.90 के स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं. इसके अलावा उनके नाम एक आईपीएल शतक भी है. वहीं पंत ने आईपीएल में 150 से भी ज्यादा छक्के लगाए हैं. 

यह भी पढ़ें- पंजाब किंग्स में दोबारा शामिल हुए अर्शदीप सिंह, टीम ने RTM के तहत लगाया 18 करोड़ का दांव

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement