Advertisement

IPL 2023 Auction: 405 खिलाड़ी, 10 टीमें और 87 स्लॉट, जानें कब शुरू होगा IPL Auction और कहां देखें लाइव

IPL 2023 Auction Live Streaming: 23 दिसंबर को दोपहर 2.30 से ऑक्शन की शुरुआत होती, जिसे आप लाइव देख सकते हैं.

IPL 2023 Auction: 405 खिलाड़ी, 10 टीमें और 87 स्लॉट, जानें कब शुरू होगा IPL Auction और कहां देखें लाइव

Ipl 2023 auction live streaming and telecast time where and how to watch live in india

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) के लिए सभी टीमों के अधिकारी बुधवार को कोच्ची (IPL Auction Kochi) पहुंच जाएंगे. आज से दो दिन बाद 405 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला 10 टीमों के अधिकारी करेंगे. इससे पहले विश्व क्रिकेट के 991 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से सिर्फ 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. अब इन 405 खिलाड़ियों में से 87 खिलाड़ियों पर कोच्चि में 23 दिसंबर को टीमें बोली लगाएंगी. 

दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा IPL 2023 Auction

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन की शुरुआत 23 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे से होगी. आपको बता दें कि सबसे ज्यादा स्लॉट सनराइजर्स हैदराबाद के पास है. ऐसे में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली ये टीम लगा सकती है. दिल्ली कैपिटल्स वो टीम है जो सबस कम खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी, क्योंकि उनके पास सिर्फ 7 स्लॉट बचे हैं. 

Rohit Sharma के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, साल 2012 के बाद से पहली बार नहीं लगा पाए एक भी शतक

IPL 2023 Auction के लिए किसके पास कितना पैसा

मुंबई इंडियंस –  20.05 करोड़ रुपए (12 स्लॉट)

चेन्नई सुपर किंग्स – 20.45 करोड़ रुपए (9 स्लॉट)

दिल्ली कैपिटल्स – 19.45 करोड़ रुपए (7 स्लॉट)

गुजरात टाइटंस – 19.25 करोड़ रुपए (10 स्लॉट)

कोलकाता नाइट राइडर्स –  7.05 करोड़ रुपए (14 स्लॉट)

लखनऊ सुपर जायंट्स –  23.35 करोड़ रुपए (14 स्लॉट)

पंजाब किंग्स –  32.2 करोड़ रुपए (12 स्लॉट)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर –  8.75 करोड़ रुपए (9 स्लॉट)

राजस्थान रॉयल्स – 13.2 करोड़ रुपए (13 स्लॉट)

जनराइजर्स हैदराबाद – 42.25 करोड़ रुपए (17 स्लॉट)

कहां देखें IPL 2023 Auction का सीधा प्रसारण

भारत में आप इस ऑक्शन को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं. अगर आप ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो हॉटस्टार के साथ जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. 23 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में पहले चार फेज तय किए गए हैं जिन खिलाड़ियों पर पहले बोली लगेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement