Advertisement

Hardik Pandya Captain: आयरलैंड के साथ 2 टी-20 के लिए टीम का ऐलान, इन्हें मिला मौका

IND Vs IRELAND: भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले 2 टी-20 मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. युवा सितारों से सजी टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या होंगे.

Hardik Pandya Captain: आयरलैंड के साथ 2 टी-20 के लिए टीम का ऐलान, इन्हें मिला मौका

हार्दिक पंड्या होंगे दौरे पर कप्तान

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: आयरलैंड में सीमित ओवरों के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. गुजरात टाइटंस की शानदार कप्तानी की वजह से हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया है. भुवनेश्वर कुमार उप-कप्तान होंगे. युवा सितारों से सजी टीम में दिनेश कार्तिक को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिली है. इस समय टी20 टीम की कप्तानी संभाल रहे ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होते ही इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज के लिए रवाना हो जाएंगे. 

Sanju Samson की भी एंट्री, ये है टीम 
हार्दिक की कप्तानी वाली इस टीम में सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल मौजूद नहीं हैं. ग्रोइन इंजरी की वजह से वह मौजूदा साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज से ठीक पहले टीम से हटे हैं. ऐसा लग रहा है कि अभी तक उनकी चोट ठीक नहीं हुई है और उन्हें भी आराम दिया गया है. टीम में ईशान किशन, संजू सैमसन और दिनेश कार्तिक के रूप में 3 विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेकिन कीपिंग का जिम्मा अनुभवी कार्तिक को दी गई है. 

भारत और आयरलैंड के बीच 26 और 28 जून को डब्लिन में दो टी20 मैच खेले जाएंगे. इससे पहले 2018 में भी भारतीय टीम ने टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा किया था.

Hardik Pandya की कप्तानी में बड़ा संदेश तो नहीं? 
युवा टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपे जाने को लेकर अब अटकलों का दौर शुरू हो गया है. पंड्या फिलहाल इस सीरीज में उप-कप्तानी कर रहे हैं. पहली बार कप्तानी करते हुए पंड्या ने गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी जताई है. रोहित शर्मा के बाद कप्तानी के दावेदार के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत का नाम चल रहा है. हालांकि, बीच में कभी जसप्रीत बुमराह का भी नाम आता है. अब हार्दिक पंड्या को भी भविष्य के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: IPL Media Rights से बीसीसीआई की जोरदार कमाई, एक गेंद की होगी इतनी कीमत

हालांकि, पंड्या को कप्तानी दिए जाने को लेकर फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि बतौर ऑलराउंडर उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. साथ ही उन्हें लंबे दौर में खुद को साबित करने के लिए अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देना होगा. 

KL Rahul अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया,‘राहुल ग्रोइन की चोट से उबरे नहीं हैं. टेस्ट टीम के सदस्य बुधवार को मुंबई में एकत्र हो रहे हैं और देर रात रवाना होंगे. राहुल टीम के साथ नहीं है. उसे फिट होने में समय लगेगा और सप्ताह के आखिर में फिटनेस टेस्ट भी देना पड़ सकता है। उसके समय पर रिकवर होने की उम्मीद कम है.’ 

यह भी पढ़ें: IPL Media Rights Auction से खुश प्रीति जिंटा की सुपर सेल्फी, जानें क्या कहा 

ऋषभ पंत पांचवें और आखिरी टी-20 के बाद इंग्लैंड रवाना होंगे और वहीं कैंप में साथियों के साथ जुड़ेंगे. हालांकि, पंत इस वक्त अपनी कप्तानी और प्रदर्शन दोनों को लेकर आलोचना झेल रहे हैं. आने वाले 2 मैच में उन्हें अपनी लय हर हाल में पानी होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement