Advertisement

Paris Olympics 2024: टीम इंडिया का पेरिस ओलंपिक खेलने का सपना टूटा, क्वालीफायर में जापान से मिली हार

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला हॉकी टीम क्वालीफाई मैच में जापान से हार गई है, जिसके बाद टीम का पेरिस 2024 में खेलने का सपना टूट गया है.

Latest News
Paris Olympics 2024: टीम इंडिया का पेरिस ओलंपिक खेलने का सपना टूटा, क्वालीफायर में जापान से मिली हार

Indian Hockey Team, Paris Olympics 2024

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: भारतीय महिला हॉकी टीम का पेरिस ओलंपिक 2024 में खेलने का सपना टूट गया है. महिला हॉकी टीम शुक्रवार को रांची में एफआईएच महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के प्लेऑफ मैच में जापान के खिलाफ 0-1 से हार गई है, जिसके बाद टीम इस रेस से बाहर हो गई है. इसके बाद टीम इस रेस से भी बाहर हो गई है. साल 2016 से ऐसा पहली बार हो रहा है, जब टीम इंडिया क्वालीफाई नहीं कर पाई है. वहीं टीम के साथ-साथ भारतीय फैंस का भी सपना टूट गया है. महिला हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए जापान के खिलाफ मुकाबला जीतना था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका है. पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- MS Dhoni के फैन ने किया 'Suicide', दीवानगी में अपने घर को भी रंगवा चुका है पीला 

भारत और जापान के बीच ये क्वालीफाई मुकाबला रांची के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल स्टेडियम में 19 जनवरी खेला गया था. इस मैच में सिर्फ एक ही गोल हुआ था, जो जापान के काना उराता ने खेल के छठे मिनट में किया था. वहीं उराना ने ये गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागा था. हालांकि भारतीय महिला टीम को भी गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन जापान की डिफेंस ने सारे प्रयास नाकाम कर दिए. इस मैच की हार के साथ टीम इंडिया को पेरिस ओलंपिक 2024 में क्वालीफाई करने का सपना भी टूट गया. 

चौथी बार ओलंपिक में जाने का टूटा टीम इंडिया का सपना

भारतीय महिला हॉकी टीम ने सबसे पहले साल 1980 मास्को ओलंपिक में क्वालीफाई किया था और चौथे स्थान पर खत्म किया था. इसके बाद टीम ने रियो ओलंपिक 2016 और टोक्यो ओलंपिक 2022 में अपनी जगह बनाई थी. टीम ने रियो ओलंपिक में 12वें स्थान पर और टोक्यो में चौथे स्थान पर खत्म किया था. वहीं टीम को पेरिस ओलंपिक 2024 में फिर निराशा हाथ आई है.

टोक्यो ओलंपिक में किया था शानदार प्रदर्शन

भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में काफी शानदार प्रदर्शन किया था. टीम ने टोक्यो 2020 में चौथे पायदान पर भी खत्म किया था, लेकिन टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक में क्वालीफाई नहीं कर सकी है, जिसकी टीम के खिलाड़ियों को काफी निराशा हुई होगी. हालांकि टोक्यो में भारत के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा था कि टीम पेरिस 2024 में क्वालीफाई कर लेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement