Advertisement

Ind Vs Ban 2nd ODI: उमरान मलिक की रफ्तार से बौखलाए शाकिब अल हसन, वीडियो में देखें कैसे करने लगे केएल राहुल से शिकायत

India Vs Bangladsh Umran Malik Video: उमरान मलिक की रफ्तार बांग्लादेश के बल्लेबाजों को इतना परेशान कर रही है कि शाकिब अल हसन इसकी शिकायत ही करते दिखे.

Ind Vs Ban 2nd ODI: उमरान मलिक की रफ्तार से बौखलाए शाकिब अल हसन, वीडियो में देखें कैसे करने लगे केएल राहुल से शिकायत

Ind Vs Ban 2nd ODI Shakib al hasan video

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश (India Vs Bangladesh 2nd ODI) के बीच दूसरा वनडे मीरपुर के शेर ए बंगला स्टेडियम में खेला जा रहा है. कुलदीप सेन की जगह पर टीम में उमरान मलिक को शामिल किया गया है. मलिक की रफ्तार ने बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को खासा परेशान कर दिया. एक ही ओवर में दो बार कहर बरपाती गेंद से परेशान होकर शाकिब ने कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल से शिकायत भी की. 

Umran Malik की शिकायत करने पहुंच गए शाकिब 
दरअसल बांग्लादेश की पारी का 12वां ओवर करने आए उमरान मलिक अच्छी लय में दिख रहे थे. शाकिब स्पिन ऑलराउंडर हैं लेकिन उन्हें मलिक की गेंद से खासी दिक्कत हो रही थी. ओवर की एक गेंद में वह बचने की कोशिश कर रहे थे और वह जाकर उनकी पीठ पर लग गई. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर फिर बांग्लादेशी ऑलराउंडर रफ्तार से हैरान रह गए और बचने के लिए बैठ गए. गेंद जाकर उनकी हेल्मेट पर लग गई. 

इसके बाद शाकिब के सब्र का बांध टूट गया और वह सीधे केएल राहुल के पास पहुंच गए. ऐसा लग रहा था कि राहुल से वह कुछ शिकायत जैसा कर रहे थे. टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान ने उन्हें कुछ समझाने की भी कोशिश की. रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में मैदान पर राहुल ही कप्तानी कर रहे हैं.

यह भी पढे़ं: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को डेविड वॉर्नर की दो टूक- नहीं बनना कैप्टन, क्रिकेट से जरूरी मेरा परिवार

कुलदीप सेन की जगह टीम में हुए शामिल 
पहले वनडे में कुलदीप सेन का डेब्यू हुआ था और उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे. हालांकि बाकी गेंदबाजों की तुलना में वह थोड़े महंगे साबित हुए थे. इस वनडे में चोटिल होने की वजह से उनकी जगह पर उमरान मलिक को मौका मिला है. जम्मू के स्पीड स्टार ने अपनी तेज-तर्रार गेंदबाजी से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को खूब छकाया है. उन्होंने मैच का 12वां ओवर मेडन फेंका था. अपने कोटे के दूसरे ओवर में ही उन्होंने नजबुल हुसैन शंटो के स्टंप्स उखाड़ दिए. उनकी गेंद का कहर ऐसा था कि शंटो को पैर हिलाने का भी मौका नहीं मिल सका.

यह भी पढ़ें: दूसरे वनडे में टीम इंडिया को करारा झटका, रोहित शर्मा चोटिल, बल्लेबाजी भी नहीं करेंगे?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement