Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND vs ENG Playing 11 in 2nd Test: शुभमन गिल का पत्ता कटना तय! ये दो खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी प्लेइंग-11

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. जानिए इस मैच में क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11.

Latest News
IND vs ENG Playing 11 in 2nd Test: शुभमन गिल का पत्ता कटना तय! ये दो खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी प्लेइंग-11

शुभमन गिल और सरफराज खान

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को हार झेलनी पड़ी थी. मैच के चौथे दिन भारतीय टीम लक्ष्य से 28 रनों से दूर रह गई. इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट में बाजी मार सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं. रविंद्र जडेजा और केएल राहुल चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को मजबूत प्लेइंग-11 उतारने की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.

शुभमन गिल का पत्ता कटना तय

शुभमन गिल पिछली 10 टेस्ट पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के बाद उन्होंने नंबर तीन पर खेलने का फैसला किया था. इस नंबर पर खेलते हुए 9 पारियों में उनके बल्ले से एक अदद अर्धशतक भी नहीं निकला है. हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें बाहर बैठा सकती है. यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट का नया अवतार दिखाएगी इंग्लैंड, बिना तेज गेंदबाजों के खेलेगी दूसरा टेस्ट? 

ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से विराट कोहली हट गए थे. उनकी जगह रजत पाटीदार को स्कॉड में शामिल किया गया था. वहीं दूसरे टेस्ट के लिए केएल राहुल की जगह सरफराज खान को टीम में शामिल किया गया है. ये दोनों खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं. पाटीदार ने इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में 151 रनों की धाकड़ पारी खेली थी. इससे पहले उन्होंने टूर मैच में भी शतक ठोका था. वहीं सरफराज ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में 161 रन जड़ दिए थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर भी इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए 68 रनों की पारी खेली थी. सरफराज और पाटीदार को विशाखपट्टनम टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 में जगह दी जा सकती है. ये दोनों खिलाड़ी अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे.

कुलदीप की होगी वापसी

रविंद्र जडेजा के बाहर होने से बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की प्लेइंग-11 में वापसी हो सकती है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जिसमें 9 विकेट चटकाए थे. उस टेस्ट में कुलदीप प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. तेज गेंदबाजी युनिट में बदलाव की गुंजाइश कम है. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी दूसरे टेस्ट में भी नई गेंद की कमान संभालेगी.

दूसरे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग-11:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

दूसरे टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement