Advertisement

U19 Women's Asia Cup Final 2024: भारतीय महिला टीम ने जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में बांग्लादेश को चटाई धूल

U19 Women's Asia Cup Final 2024: भारत अंडर - 19 महिला टीम ने एशिया कप 2024 के फाइनल में बांग्लादेश को मात दे दी है. इसके साथ ही भारत ने उद्घाटन अंडर 19 एशिया कप के खिताब पर कब्जा कर लिया है.

U19 Women's Asia Cup Final 2024: भारतीय महिला टीम ने जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में बांग्लादेश को चटाई धूल
Add DNA as a Preferred Source

भारत अंडर - 19 महिला टीम ने बांग्लादेश की टीम को अंडर 19 एशिया कप 2024 के फाइनल में 41 रनों से मात दे दी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 117 रन बनाए. यही नहीं भारत की टीम ने इस स्कोर का बचाव बड़ी आसानी से कर लिया.

117 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश अंडर - 19 महिला टीम सिर्फ 76 रनों पर ही ढेर हो गई. हाल ही में बांग्लादेश के पुरुष टीम ने भारत को  अंडर 19 एशिया कप 2024 के फाइनल में मात दे दी थी. जिसका बदला अब भारत की महिला टीम ने ले लिया है. 

त्रिशा ने फिर बल्ले से किया कमाल 

बांग्लादेश अंडर - 19 महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए. जिसमें सबसे ज्यादा योगदान ओपनर बल्लेबाज गोंगाडी त्रिशा ने किया. गोंगाडी त्रिशा ने 47 गेंदो का सामना करते हुए 52 रनों की अहम पारी खेली. जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

त्रिशा के अलावा मिथिला विनोद ने 17 तो वही कप्तान निकी प्रसाद ने 12 रनों की पारी खेली. जबकि  आयुषी शुक्ला के बल्ले से 10 रनों की छोटी पारी देखने को मिली. इन बल्लेबाजों के अलावा भारत का कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंकों तक नहीं पहुंच पाया. बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज फरजाना इस्मिन के नाम रहे. वही निशिता अक्तेर निशि को दो और हबीबा इस्लाम को एक सफलता मिली. 

गेंदबाजों ने फिर बरपाया कहर
 117  रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने शुरु से ही परेशानी में डाले रखा. जिसकी वजह से बांग्लादेश की टीम फाइनल मैच में सिर्फ 76 रनों पर ही ढेर हो गई. बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ा स्कोर विकटेकीपर बल्लेबाज जुएरिया फिरदौस के बल्ले से देखने को मिले. जिन्होंने 30 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली.

उनके अलावा ओपनर बल्लेबाज फहोमिदा चोया ने 18 रनों का स्कोर किया. भारत के लिए स्पिन गेंदबाज आयुषी शुक्ला ने 3 विकेट झटके. तो वही सोनम यादव और परुणिका सिसोदिया को 2 - 2 विकेट मिले. तेज गेंदबाज वीजे जोशिथा
को भी 1 सफलता मिली. 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement