Advertisement

IND vs SA: साई सुदर्शन का लगातार दूसरा अर्धशतक, राहुल ने खेली कप्तानी पारी लेकिन साउथ अफ्रीका पड़ गई भारी

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.

IND vs SA: साई सुदर्शन का लगातार दूसरा अर्धशतक, राहुल ने खेली कप्तानी पारी लेकिन साउथ अफ्रीका पड़ गई भारी

ind vs sa 2nd odi highlights south africa beat india Tony de Zorzi Arshdeep Singh Sai Sudharsan

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था. इस मैच को अफ्रीका ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. अफ्रीका की ओर से टोनी डी ज़ोरज़ी ने शानदार शतकीय पारी खेली है. इसके अलावा रीजा हेंडरिक्स ने भी अर्धशतकीय पारी खेली है. हालांकि अफ्रीका ने इंडिया को हराकर सीरीज में बराबरी कर ली है. इस मैच में भारतीय गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. वहीं अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह 1-1 ही विकेट ले सके. 

यह भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले हैदराबाद की टीम हुई इतनी मजबूत, देखें कौन कौन SRH के लिए खेलेगा  

212 रनों का अफ्रीका को मिला था लक्ष्य

टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 212 रनों की लक्ष्य अफ्रीका के सामने रखा था. अफ्रीका ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया. टीम की सलामी जोड़ी रीजा रीजा हेंडरिक्स और टोनी डी ज़ोरज़ी शतकीय साझेदारी भी देखने को मिली है. टीम ने अपना पहला विकेट 28 ओवरों में 130 रनों पर गिरा था. लेकिन उसके बाद टोनी और वन डर डुसेन के बीच रनों की अटूट साझेदारी हुई. टीम ने इस मैच को आसानी से जीत लिया है. 

साउथ अफ्रीका की ओर से रीजा हेंडरिक्स ने 81 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. इसके अलावा टोनी ने 122 गेंदों में नाबाद 119 रनों की पारी खेली है. वहीं वन डर डुसेन ने 36 रन ही बना सके, जबकि कप्तान एडन मार्करम ने नाबाद 2 रन बनाए. हालांकि टीम ने 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ दो ही विकेट गवाएं. 

इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में नंद्रे बर्गर  सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा ब्यूरन हेंड्रिक्स और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए. लिज़ाद विलियम्स और एडन मार्करम ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. वहीं भारतीय टीम की बात करें तो, अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है. 

एसी रही भारतीय टीम की पारी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया था. इस मैच में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवरों में 211 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान केएल राहुल ने 56 रनों की और साई सुदर्शन ने 62 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ 4, तिलक वर्मा 10, संजू सैमसन 12, रिंकू सिंह 17, अक्षर पटेल 7, कुलदीप यादव 1, अर्शदीप सिंह 18, आवेश खान 9 और मुकेश कुमार नाबाद 4 रन ही बना सके. टीम के शुरुआत काफी खराब गई, क्योंकि गायकवाड़ ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर अपना विकेट गवा दिया था. टीम ने 11.1 ओवरों में 46 रनों पर अपने 2 विकेट गवा दिए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement