स्पोर्ट्स
भारत और इंग्लैंड का दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने चाहेगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया था. जहां भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से धूल चटा दी थी.
टीम इंडिया सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करके अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहेगी. दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानें कैसा रहेगा यहां के पिच और मौसम का हाल.
कैसा खेलेगी चेन्नई की पिच
चेन्नई की पिच को स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. चेन्नई की पिच को स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. मगर इस पिच पर टी20 मुकाबले में बल्लेबाजों के लिए भी मदद होती है. पिछले कुछ मैचों में ऐसा ट्रेंड देखा गया है.
ऐसे में उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भी बल्लेबाजों के लिए कुछ मदद मौजूद होगी. वही टी20 इंटरनेशनल में भारत का इस मैदान पर रिकॉर्ड ठीक - ठाक रहा है. भारत ने इस मैदान पर 2 टी20 मैच खेले है. जिसमें टीम इंडिया को 1 में जीत तो वही 1 मुकाबलें में हार झेलनी पड़ी है.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
चेन्नई के बारिश की संभावना ना के बराबर है. चेन्नई में दिन में उमस रहेगी. मगर रात में तापमान थोड़ा ठड़ा हो जाएगा. यहां अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस वही न्यूनतन 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. भारत इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला जीतकर सीरीज में 2 - 0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी.
मोहम्मद शमी को मिल सकता है मौका
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. फैंस को उम्मीद थी कि वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे. मगर ऐसा नहीं हो सका. शमी को दूसरे टी20 मैच में खेलने का मौका मिल सकता है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.