Advertisement

Ind Vs Aus: मोहम्मद सिराज को बाहर करने की मांग रोहित शर्मा ने की थी, कोच के बयान से आया खेल जगत में भूचाल 

Paras Mhambrey On Mohammad Siraj: अहमदाबाद टेस्ट में सिराज की जगह पर शमी को मौका दिया गया है. बॉलिंग कोच ने इस फैसले पर हैरान करने वाला बयान दिया. 

Ind Vs Aus: मोहम्मद सिराज को बाहर करने की मांग रोहित शर्मा ने की थी, कोच के बयान से आया खेल जगत में भूचाल 

Mohammad Siraj Playing 11 Ind Vs Aus Test

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: अहमदाबाद टेस्ट (Ind Vs Aus 4TH Test) में चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद गेंदबाजी कोच पारस म्हाब्रे ने मीडिया से बात की थी. इस दौरान उन्होंने प्लेइंग 11 में बदलाव पर भी चर्चा की. उन्होंने सिराज की जगह पर शमी को मौका दिए जाने के फैसले पर कहा कि यह टीम हित में हैं. बॉलिंग कोच ने कहा कि मैनेजमेंट और कप्तान को खिलाड़ियों के वर्कलोड को भी देखना होता है. ऐसे में तेज गेंजबाजों को भविष्य में भी रोटेट किया जाएगा. 

Mohammad Siraj को ड्रॉप करने का फैसला रोहित शर्मा का था
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज (Ind Vs Aus Test) में चारों मैच की पिच स्पिन फ्रेंडली रही है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को रोटेट करने के फैसले पर कुछ आलोचक सवाल उठा रहे हैं. म्हाब्रे ने इसके जवाब में कहा, 'हर गेंदबाज का व्यक्तिगत तौर पर वर्कलोड भी देखना होता है. हमें लगा कि शमी को  आराम दिए जाने की जरूरत है. इससे हमें सिराज या उमेश जैसे गेंदबाजों को मौका देने का भी अवसर मिला. इस फैसले के बारे में कप्तान रोहित शर्मा को भी जानकारी थी और वह खुद भी इससे सहमत थे. उनकी भी राय थी कि सिराज को ब्रेक दिए जाने की जरूरत है.' उन्होंने कहा कि इस सीरीज में ही नहीं आगे भी इस तरह की रोटेशन पॉलिसी लागू रहेगी. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: रोहित शर्मा ने ग्राउंड पर की ईशान किशन को दिखाया थप्पड़, वीडियो में देखें और खुद ही बताएं

आगे भी जारी रहेगी खिलाड़ियों की रोटेशन पॉलिसी
गेंदबाजी कोच ने स्पष्ट कर दिया कि खिलाड़ियों के वर्कलोड को देखते हुए भविष्य में भी रोटेशन होगी. इससे सभी खिलाड़ियों को आराम का मौका मिलेगा. म्हाब्रे ने कहा, 'हम सिर्फ इस सीरीज तक ही नहीं देख रहे हैं. अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) है. हमारी प्राथमिकताओं में वह भी है और हमें उस पर भी ध्यान देने की जरूरत है. ऐसे में आपको कभी-कभी गेंदबाजों को रोटेट करना पड़ता है. यह खिलाड़ियों के लिए भी जरूरी है और  भविष्य में भी आप टीम संयोजन में यह देखते रहेंगे. ’ 

यह भी पढ़ें: Prithvi Shaw ने सेल्फी विवाद के बाद लिखा प्यार में धोखा मिलने का पोस्ट, इंस्टाग्राम पर सुनाया टूटे दिल का हाल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement