स्पोर्ट्स
गाबा टेस्ट के खत्म होते ही रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. जिसको लेकर अब उनके जोड़ीदार रवींद्र जडेजा बड़ा खुलासा किया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. जिसके तीसरे टेस्ट मैच के अंत होते ही रविचंद्रन अश्विन ने अचानक संन्यास लेने की घोषणा कर दी. ये खबर फैंस ही नहीं बल्कि उनके साथी क्रिकेटरों को भी हैरान करने वाली थी. टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के जोड़ीदार रवींद्र जडेजा को भी इसके बारे में नहीं पाता था.
मेलबर्न टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस में रवींद्र जडेजा ने इसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि मुझे भी ये खबर सिर्फ 5 मिनट पहले ही मिली थी. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी एक साथ 58 टेस्ट मैच खेल चुकी है. जिसमें दोनों ने मिलकर कुल 587 विकेट भी झटके है. भारत की ये स्पिन जोड़ी सबसे कामयाब रही है.
अश्विन को लेकर क्या बोले रवींद्र जडेजा
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रवींद्र जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि मुझे भी अश्विन के संन्यास के बारे में आखिरी पलों में ही पता चला. जडेजा ने आगे कहा कि जब रविचंद्रन अश्विन प्रेस कॉन्फ्रेंस में जा रहे थे.
उसके पांच मिनट पहले ही इस खबर के बारे में किसी ने बताया था. आगे तो बढ़ना ही पड़ता है. भविष्य में कोई न कोई युवा क्रिकेटर क्रिकेट के मैदान पर रविचंद्रन अश्विन की जगह ले ही लेगा.
वाशिंगटन सुंदर ले सकते है जगह
रविचंद्रन अश्विन के अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब सवाल खड़ा होता है कि उनकी जगह कौन लेगा. शायद इसका जवाब भारत की टीम मैनेजमेंट को मिल गई है. तभी बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के पहले मैच में अश्विन के ऊपर वाशिंगटन सुंदर को रखा गया है.
सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया था. आने वाले समय में वाशिंगटन सुंदर पूरी तरह से अश्विन की जगह टेस्ट क्रिकेट में ले सकते है.