Advertisement

IND vs AUS 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, दूसरे दिन टीम इंडिया को वापसी की उम्मीद; ऑस्ट्रेलिया 94 रन से पीछे

IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है. हालांकि दूसरे दिन टीम इंडिया की वापसी की उम्मीद है.

Latest News
IND vs AUS 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, दूसरे दिन टीम इंडिया को वापसी की उम्मीद; ऑस्ट्रेलिया 94 रन से पीछे

India vs Australia 2nd test day 1 highlights

Add DNA as a Preferred Source

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन का खेल पूरा हो गया है और ये दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है. क्योंकि टीम ने भारत को महज 180 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. उसके बाद मार्नस लाबुशेन और मार्कस मैकस्विनी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई टीम 94 रन से पीछे है. एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में खेल के दूसरे दिन भारतीय टीम की वापसी की उम्मीदें हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन

एडिलेड टेस्ट मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है.क्योंकि टीम ने आज ही भारतीय टीम को 180 रनों ढेर किया और उसके बाद अच्छी बल्लेबाजी. टीम ने पहले दिन ही 86 रन बना लिए हैं और सिर्फ एक विकेट गंवाया है. मार्नस लाबुशेन 20 और मार्नस मैकस्विनी 38 रनों पर खेल रहे हैं. हालांकि गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने अपना कहर बरपाया. स्टार्क ने कुल 6 विकेट अपन नाम किए हैं. टीम ने पहले दिन उस्मान ख्वाजा (13) का विकेट गंवाया है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 86/1 (33). ऑस्ट्रेलियाई अब 94 रनों से पीछे है. 

टीम इंडिया को दूसरे दिन वापसी की उम्मीद

भारतीय टीम और फैंस दोनों को ही मुकाबले के दूसरे दिन वापसी की उम्मीद है. पहले दिन सिर्फ जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया है. उन्होंने उस्मान ख्वाजा का अपना शिकार बनाया. जबकि सिराज और हर्षित खाता नहीं खोल सके. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों से खेल के दूसरे दिन विकेट की उम्मीद है. टीम इंडिया अभी 94 रनों से आगे है. 

ऐसी रही पहली पारी

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 180 रनों ही ऑलआउट हो गई. टीम के लिए नीतीश रेड्डी 42, केएल राहुल 37, शुभमन गिल 31, आर अश्विन 22, ऋषभ पंत 21, विराट कोहली 7, यशस्वी जायसवाल 0, रोहित शर्मा 3, हर्षित राणा 0, जसप्रीत बुमराह 0 और मोहम्मद सिराज ने नाबाद 4 रनों की पारी खेली है. 

यह भी पढ़ें- एडिलेड में 180 रनों पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, मिचेल स्टार्क के आगे भारतीय बल्लेबाज ढेर

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement