Advertisement

ICC ODI Rankings: पहली बार नंबर-1 बने शुभमन गिल, सिराज के सिर भी सजा ताज

ICC ODI Rankings: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय स्टार शुभिमन गिल और मोहम्मद सिराज ने आईसीसी वनडे रैंकिंग प्लेयर में नंबर-1 का ताज पहना है.

ICC ODI Rankings: पहली बार नंबर-1 बने शुभमन गिल, सिराज के सिर भी सजा ताज

icc odi ranking number 1 batsmen and bowler shubman gill mohammad siraj during world cup 2023
 

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. गिल अपने करियर में पहली बार वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के भी सिर पर ताज सजा है. गिल और सिराज ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया है. आईसीसी वनडे प्लेयर रैंकिंग में गिल ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पछाड़ दिया है और पहले स्थान पर विराजमान हो गए हैं. सिराज एक बार फिर आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बने हैं. 

यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आखिरी दो स्थानों के लिए इन चार टीमों के बीच जंग

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने वनडे रैंकिंग में ताजा अपडेट जारी की है. इस दौरान शुभमन गिल रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने हैं. गिल ने बाबर आजम को पछाड़ दिया है. हालांकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर पिछले 951 दिनों से नंबर-1 बल्लेबाज थे. वहीं अब गिल 830 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि बाबर 824 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं. हालांकि विराट कोहली ने भी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. कोहली 770 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 739 रेटिंग के साथ 6वें स्थान पर हैं. 

 

मोहम्मद सिराज भी बने नंबर-1

आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय स्टार पेसर मोहम्मद सिराज एक बार फिर नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. सिराज 709 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर हैं. जबकि साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज 694 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा भारतीय पेसर मोहम्मद शमी भी टॉप-10 में शामिल हो गए है. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में काफी घातक गेंदबाजी की है और सिर्फ 4 मैचों में ही 16 विकेट अपने नाम किए, जिसमें से दो बार 5 विकेट हॉल भी शामिल है. 

 

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का विजयरथ जारी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा एंड कंपनी का विजयरथ अभी भी जारी है. टीम ने लगातार 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी है. हालांकि टीम को अपना आखिरी और 9वां मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है. अगर टीम इस मैच को भी जीत जाती है, तो टीम लीग स्टेज में एक भी मैच नहीं हारेगी और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लेगी.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement