स्पोर्ट्स
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने सुबह पाकिस्तान सुपर लीग से संन्यास लेने का ऐलान किया. मगर फैसले को संन्यास लेने के कुछ घंटों बाद ही पलट दिया.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने सुबह पाकिस्तान सुपर लीग से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया था. उन्होंने अपने बयान में कहा कि वो अब कभी पीएसएल में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. मगर इस गेंदबाज ने रात आते ही अपना फैसला बदला दिया.
इहसानउल्लाह ने अचानक संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. क्योंकि उनकी उम्र मात्र 22 साल ही है. उन्होंने पीएसएल में खुद को नजरअंदाज किए जाने के बाद यह फैसला लिया है.
कुछ घटों में ही बदल लिया फैसला
पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 10 के डॉफ्ट्र का आयोजन 13 जनवरी को लाहौर में आयोजित हुआ था. जिसमें तेज गेंदबाज इहसानउल्लाह को किसी भी टीम ने नहीं चुना. जिसकी वजह से गुस्से में इस गेंदबाज ने रियटारमेंट का ऐलान कर दिया. लेकिन कुछ घंटों में ही इहसानउल्लाह को अपनी गलती का अहसास हो गया.
کچھ شہر کے لوگ وی ظالم سی کچھ سانوں مرن دا شوق وی سی
— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) January 13, 2025
Ihsanullah bashed Ali Tareen and he said I will never play Franchise cricket and PSL.. Big Statement by him....
He said Ali Tareen didn't contact me and all are friends with benefits..@aliktareenpic.twitter.com/WhP3tgeltt
Aaand the award for the fastest "Unretirement from Retirement" goes to... ⚡ 🏆
— Cricketangon (@cricketangon) January 14, 2025
"I would not make that decision. I will work hard, there are four months in the PSL and by the will of Almighty Allah, those who did not select me, will pick me later on." - Ihsanullah added.… pic.twitter.com/j7JaUiFmr9
जिसकी वजह से उन्होंने अपना फैसला पलट लिया. उन्होंने कहा कि जब मुझे फ्रेंचाइजी द्वारा नहीं चुना जा रहा था तो मैं इमोशनल हो गया था और मैंने संन्यास का फैसला ले लिया. इहसानउल्लाह ने आगे कहा कि मैं यह निर्णय नहीं लूंगा. मैं कड़ी मेहनत करूंगा, पीएसएल में चार महीने हैं और अल्लाह की इच्छा से, जिन्होंने मुझे नहीं चुना, वे बाद में मुझे चुन लेंगे.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.