Advertisement

Ind vs SA 3rd ODI: DMRC ने बदला टाइम , देखिए आपके रूट पर कितने बजे तक मिलेगी मेट्रो

Last metro time changed for Ind vs SA match: दिल्ली में होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका मैच के चलते बदली गईं हैं आखिरी मेट्रो की टाइमिंग

Ind vs SA 3rd ODI: DMRC ने बदला टाइम , देखिए आपके रूट पर कितने बजे तक मिलेगी मेट्रो

delhi metro timings changed for ind vs sa match

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सीरीज का तीसरा और फाइनल वनडे मैच खेलने जा रही हैं. इस मैच को लेकर फैंस में बहुत क्रेज है, क्योंकि ये सीरीज का डिसाइडर मैच है और जो भी टीम दिल्ली का दंगल जीतेगी सीरीज पर भी उसकी का कब्जा हो जाएगा. मैच के चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी एक बड़ी घोषणा की है. डीएमआरसी ने भारत-साउथ अफ्रीका मैच के मद्देनजर मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किए हैं.

मेट्रो की बदली हुई टाइमिंग

फैंस की सुविधा के लिए डीएमआरसी ने आखिरी मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किए हैं. सभी रूटों पर चलने वाली आखिरी मेट्रो के समय में बदलाव हुए हैं. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि मैच देखकर लौटने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े. दिल्ली मेट्रो ने सभी लाइनों पर ट्रेन की टाइमिंग्स में 30 से 45 मिनट का बदलाव किया है. इसकी मदद से देर होने पर भी लोग मेट्रो से अपने घर आसानी से पहुंच सकेंगे. दिल्ली मेट्रो के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने कहा है, 'मैच खत्म होने के बाद अचानक से भीड़ बढ़ने की संभावना के चलते दिल्ली मेट्रो एक्स्ट्रा ट्रेन ट्रिप्स रन करेगी और इसके लिए सभी लाइनों पर आखिरी ट्रेन की टाइमिंग को 30 से 45 मिनट तक बढ़ाया गया है.' 

IND v SA 3rd ODI Pitch report: फाइनल मुकाबले के लिए ऐसा होगी पिच, साथ ही जानें मौसम का हाल

क्या है समय में बदलाव

डीएमआरसी द्वारा जारी की गई रिलीज के हिसाब से रेड लाइन पर रिठाला के लिए आखिरी मेट्रो का समय रात 12 बजे किया गया है जो कि 11.50 था. समयपुर बादली के लिए येलो लाइन का रिवाइज टाइम रात 11.50 और हुड्डा सिटी सेंटर के लिए रात 11.20 किया गया है. ऐसे ब्लू लाइन पर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी के लिए आखिरी मेट्रो 11.25 पर पहुंचेगी और वैशाली 11.30 पर. जब कि द्वारका सेक्टर 21 (नोएडा की ओर) का टाइमिंग 11.10 और द्वारका सेक्टर 21 से वेशाली के लिए रात 11.20 तय किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement