स्पोर्ट्स
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के मदद के लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है.
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली इस समय बीमार चल रहे है. शनिवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद कांबली को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अब उनकी मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आगे आए है. उन्होंने कांबली की मदद का ऐलान कर दिया है. विनोद कांबली के इलाज के लिए श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन की तरफ से 5 लाख रुपये की मदद करेगी. जब ये खबर कांबली को मिली तो वो भावुक हो गए.
यही नहीं एकनाथ शिंदे ने विनोद कांबली के लिए अस्पताल के डॉक्टरों बात की है. उन्होंने कहा कि कांबली के इलाज के लिए कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उम्मीद की जा रही है कि अगर कांबली के इलाज में अगर और पैंसे लगेगें. तो उसके लिए श्रीकांत फाउंडेशन फिर मदद कर करती है.
डॉक्टर ने बताई अब कैसी कांबली की तबीयत
आकृति अस्पताल के डॉक्टर विवेक त्रिवेदी ने बताया कि कांबली को मूत्र मार्ग में इन्फेक्शन हो गया है. कांबली का इलाज विवेक की अगुवाई वाली टीम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि कांबली के मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग(MRI) स्कैन करवाने के बारे में सोच रहे हैं. दरअसल इलाज के दौरान विनोद कांबली को बुखार आ गया था.
जिसके बाद ये फैसला लेने के बारे में डॉक्टर को मजबूर होना पड़ा. डॉक्टर विवेक के मुताबिक कांबली एक या दो दिन में आईसीयू से बाहर आ जाएंगे. वही उनको 4 या 5 दिन में अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. जोकि उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर है.
काफी समय से बीमार चल रहे है विनोद
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत पिछले काफी लंबे समय से खराब चल रही है. उनको 11 साल पहले 2 हार्ट सर्जरी से भी गुजरना पड़ा है. वही उनकी आर्थिक स्थिति भी कुछ सही नहीं है.
जिसकी वजह से उनको निजी जीवन में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कांबली को मौजूद समय में सिर्फ बीसीसीआई के तरफ से 30 रुपये पेंशन के रुप में मिल रहे हैं.