Advertisement

BBL 2024 में कूपर कोनोली ने लगाया ऐसा शॉट, स्टेडियम की छत से टकरा गई गेंद, जानिए फिर क्या हुआ

बिग बैश लीग 2024 - 25 के सीजन का 10वां मैच पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया. जिसमें कूपर कोनोली का खेला गया एक शॉट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

BBL 2024 में कूपर कोनोली ने लगाया ऐसा शॉट, स्टेडियम की छत से टकरा गई गेंद, जानिए फिर क्या हुआ
Add DNA as a Preferred Source

पर्थ स्कॉर्चर्स के बल्लेबाज कूपर कोनोली ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ बिग बैश लीग 2024 - 25 के सीजन में एक ऐसा शॉट लगाया है. जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. दरअसल कोनोली ने गेंद को मार्वल स्टेडियम की छत पर मारा दिया. कोनोली ने ये शॉट केन केन रिचर्डसन की गेंद लगाया था. मगर इस गेंद को अंपायर ने डेड बॉल घोषित कर दिया. 

मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. जिसमें मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला चुना था. मेलबर्न का फैसला काफी हद तक सही भी साबित हुआ और उन्होंने फिन एलन (3 में से 0) और कीटन जेनिंग्स (12 में से 9) को जल्दी ही पवेलियन भेज दिया. 

जानें अंपायर ने क्यों दिया डेड बॉल 

पर्थ स्कॉर्चर्स के बल्लेबाज कूपर कोनोली ने टीम के खराब शुरुआत को बेहतर करने के लिए बड़े - बड़े शॉट खेलने शुरु किए थे. कूपर कोनोली ने पारी के 10वें ओवर में केन रिचर्डसन की गेंद पर शॉट खेला. जो मैदान के रुफ पर जाकर लगी. क्रिकेट नियमों के मुताबिक अगर बॉल मैदान के रुफ पर लगती है और फील्डर उसको एक हाथ से कैच कर लेता है तो बल्लेबाज को पवेलियन जाना पड़ेगा. 

मेलबर्न रेनेगेड्स के गेंदबाज केन रिचर्डसन ने इस गेंद को एक हाथ से पकड़ने की कोशिश की मगर वो इसमें फेल हो गए. कैच लेने के चक्कर में रिचर्डसन को चोट भी लग गई. जिसके बाद मैदान पर फिजियो को भी आना पड़ा. 

पहले के मैचों में जब गेंद छत से टकराती थी. तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को छह रन दे दिए जाते थे. मगर अब अंपायरों के पास ये अधिकार है कि वे गेंद के संपर्क के आधार पर गेंद का नतीजा तय करे.इस लिए  मैच में अंपायरों ने कोनोली के शॉट को डेड बॉल घोषित कर दिया 

 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement