Advertisement

मैदान पर फिर भिड़े दो पाकिस्तानी खिलाड़ी, Naseem Shah ने मारी आजम को टक्कर फिर उड़ाया मजाक, देखें वीडियो

Bangladesh Premier League 2023: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने मैदान पर सबसे सामने आजम खान के मोटापे का मजाक उड़ाया.

मैदान पर फिर भिड़े दो पाकिस्तानी खिलाड़ी, Naseem Shah ने मारी आजम को टक्कर फिर उड़ाया मजाक, देखें वीडियो

bpl 2023 pakistan pace bowler naseem shah azam khan clash video goes viral in bangladesh premier league

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: मंगलवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 (Bangladesh Premier League) के 32वें मुकाबले में खुलना टाइगर्स (Khulna Tigers) और कोमिला विक्टोरियंस (Comilla Victorians) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में जॉनसन चार्ल्स की (Johnson Charles) पारी आकर्षण का केंद्र रही तो पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की ने फिर से पाकिस्तान को दुनिया के सामने शर्मसार कर दिया. आपको बता दें कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में पाकिस्तान के कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिसमें मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) औ नसीम शाह (Naseem Shah) जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. 

किस मिट्टी के बने हैं हनुमा विहारी, कलाई टूटी फिर भी टीम के लिए करते रहे बल्लेबाजी

मंगलवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में नसीम शाह कोमिला विक्टोरियंस के लिए खेल रहे थे, जिसमें मोहम्मद रिजवान और खुशदिल शाह भी शामिल थे. दूसरी ओर खुलना टाइगर्स की टीम थी जिसमें पाकिस्तान के आजम खान खेल रहे थे. तमिम इकबाल के आउट होने के बाद जब आजम खान बल्लेबाजी करने के लिए आ रहे थे तब वो नसीम शाह से भिड़ गए. आजम खान ने तो नसीम शाह को काफी तेज धक्का दिया, जिससे वह गिरते गिरते बचे. ये घटना पहली पारी के 20वें ओवर की है. 

इशारे में आजम को कहा बड़े शरीर वाला

खुलना टाइगर्स की पारी के आखिरी पांच गेंद बचे थे और बांग्लादेश के मोसद्दक हुसैन गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान लॉन्ग ऑफ पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी नसीम शाह फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान नसीम शाह मजाकिया अंदाज में उनसे गले मिलने गए और टकरा गए. जिसके बाद आजम खान ने उन्हें धक्का दे दिया. इसके बाद नसीम शाह ने उनका मजाक बनाया और इशारा कर उन्हें बड़े शरीर वाला बताया. जिसके बाद लगातार नसीम की आलोचना हो रही है. आपको बता दें कि आजम खान का वजन 110 किलो से ज्यादा है. लेकिन इसके बावजूद उनकी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी शानदार है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement