Advertisement

IND VS AUS: मेलबर्न टेस्ट से बाहर होने के बाद टूट गया आस्ट्रेलियाई ओपनर, बुमराह ने खत्म कर दिया करियर!

ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के बाकी 2 मैच के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है. जिसपर मैकस्वीनी ने बड़ा बयान दिया है. मैकस्वीनी ने भारत के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

IND VS AUS: मेलबर्न टेस्ट से बाहर होने के बाद टूट गया आस्ट्रेलियाई ओपनर, बुमराह ने खत्म कर दिया करियर!
Add DNA as a Preferred Source

ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के बाकी 2 मैच के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह टीम में 19 साल के सैम कोंस्टस को शामिल किया गया है. मैकस्वीनी ने भारत के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

मगर जसप्रीत बुमराह ने उनके करियर पर ग्रहण लगा दिया है. हालांकि मैकस्वीनी फिर टेस्ट में वापसी करने की कोशिश जारी रखेंगे. भारत के खिलाफ सीरीज से पहले मैकस्वीनी ने अपने करियर कभी ओपनिंग नहीं की थी. जो उनकी बल्लेबाज में साफ देखने को मिला. 

टीम से बाहर होने के बाद क्या बोले मैकस्वीनी

नाथन मैकस्वीनी ने मेलबर्न टेस्ट से बाहर होने के बाद  अपना दर्द बयां करते हुए बोले कि हां मैं बिल्कुल टूट सा गया हूं।. पहले ऐसा लगा कि मेरा सपना सच हो गया लेकिन फिर जैसा मैं चाहता था वैसा हो नहीं सका. मगर क्या करिएगा ये सब खेल का एक हिस्सा ही है. मैं इसे स्वीकार करता हूं और एक बार फिर नेट्स में पसीना बहाऊंगा और उम्मीद करूंगा कि मुझे फिर अवसर मिलेगा.

मैकस्वीनी ने भले ही भारत के खिलाफ ज्यादा रन न बनाए हों. मगर मैच में उनके गेंद को पुराना करने और क्रीज पर समय बिताने के लिए मैकस्वीनी की खूब  तारीफ भी हुई थी. खासतौर से एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में जब रात में लाइट के अंदर वह और लाबुशेन ने एक अहम साझेदारी निभाते हुए. उस सेशन को खत्म किया था. हालांकि उस पारी को छोड़ दिया जाए. तो मैकस्वीनी ने पांच पारियों में 0 से 10 रन के बीच ही स्कोर किए थे. 

कैसा रहा 3 मैचों में प्रदर्शन 

नाथन मैकस्वीनी ने भारत के लिए कुल 3 मैच खेले. जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 72 रन देखने को मिले. इसमें कुल 6 पारियां शामिल है. वही उनके हर पारी में नजर डाले तो ये कुछ इस प्रकार से है. 6 पारियों में 10, 0, 39, 10*, 9 और 4 रन बनाए हैं. इन 6 पारियों में से मैकस्वीनी को 4 पारी में जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजने का काम किया था.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement