स्पोर्ट्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया फिर मुश्किल में नजर आ रही है. पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के नाम रहा. भारत ने 57 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. जिसमें कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर कर पहले बैंटिग करने का फैसला किया. उनका फैसला ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया. भारत के बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस सीरीज में अच्छा नही रहा है.
जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भरपूर रूप से उठाया है. सिडनी टेस्ट में भारत के प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव देखने को मिले है. पिंक टेस्ट भारत के लिए काफी अहम है. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज को अपने पास बनाए रखने के लिए भारत के लिए इस मैच में जीत जरुरी है.
यशस्वी और राहुल लौटे पवेलियन
बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे यशस्वी जायसवाल सिडनी टेस्ट के पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उनको पांचवें टेस्ट में स्कॉट बौलेंड ने आउट किया.
जायसवाल ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए. वही केएल राहुल लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप हो गए. सीरीज के पहले 3 मैच में राहुल का प्रदर्शन अच्छा रहा था. राहुल मेलबर्न के बाद सिडनी टेस्ट में भी सस्ते पर पवेलियन लौट गए. उनको 4 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने शिकार बना लिया.
वही सिडनी टेस्ट में वापसी कर रहे शुभमन गिल भी कुछ खास कमाल नही दिखा पाए और लयान की गेंद पर विकेट देकर पवेलियन लौट गए. शुभमन गिल ने 64 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली.
कोहली और गिल की साझेदारी कराई वापसी
सिडनी टेस्ट में भारत ने सिर्फ 17 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. जिसकी वजह से भारत की मुश्किलें बढ़ गई थी. मगर इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल की साझेदारी ने टीम की वापसी मैच में करवा दी है.
इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 39 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी नाथन लियोन शुभमन गिल का विकेट लेकर मैच में ऑस्ट्रेलिया को आगे रखा है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.