Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Emiliano Martinez Golden Glove: गोल्डन ग्लव अवॉर्ड जीतकर मार्टिनेज का अश्लील सेलिब्रेशन, अब मिलेगी सख्त सजा

Martinez Penalty shootout: पेनल्टी शूट आउट में 2 गोल बचाकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज का एक वीडियो चर्चा में है.

Emiliano Martinez Golden Glove: गोल्डन ग्लव अवॉर्ड जीतकर मार्टिनेज का अश्लील सेलिब्रेशन, अब मिलेगी सख्त सजा

Martinez Penalty shootout FIFA Final

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: एमिलियानो मार्टिनेज (Emiliano Martinez) ने फाइनल मुकाबले में फ्रांस को हराने में बड़ी भूमिका निभाई और अब पूरी दुनिया में उनकी चर्चा हो रही है. अर्जेंटीना बनाम फ्रांस (Argentina Vs France FIFA Final) फाइनल मैच में उन्होंने पेनल्टी शूटआउट में 2 गोल बचाकर अपनी टीम की जीत की स्क्रिप्ट लिख दी. अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे मार्टिनेज को गोल्डन ग्लव अवॉर्ड भी मिला और इसके बाद उनका सेलिब्रेशन चर्चा में है. उन्होंने स्टेज पर शेखों के सामने ही कुछ इशारा किया जिसे कुछ लोग अश्लील बता रहे हैं. कुछ फैंस इस जीत की खुमारी में फनी हरकत भी करार दे रहे हैं.

Emiliano Martinez Golden Glove Award 
मार्टिनेज ने गोल्डन ग्लव अवॉर्ड जीतने के बाद ट्रॉफी को चूमा और उसके बाद स्टेज पर ही फनी अंदाज में सेलिब्रेट किया. फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने शानदार खेल दिखाया. उनका सेलिब्रेशन देखकर वहां मौजूद दर्शक ही नहीं दुनिया भर में सेरेमनी देख रहे करोड़ों फैंस हैरान रह गए. 

यह मार्टिनेज का पहला वर्ल्ड कप है और दिलचस्प बात यह है कि वह खेल के साथ दूसरे वजहों से भी चर्चा में हैं. दरअसल स्टेड पर उन्होंने जिस अंदाज में सेलिब्रेट किया उस पर प्रशंसकों की एक राय नहीं है. कुछ लोगों ने इसे फनी करार दिया है जबकि कुछ ने इसे अभद्रता कहा है. कतर के रुढ़िवादी माहौल के लिहाज से भी इस हरकत की आलोचना हो रही है. कहा जा रहा है कि औपचारिक शिकायत पर अर्जेंटीना फुटबॉल संघ उन पर एक्शन भी ले सकता है. 

यह भी पढ़ें: अरबों की दौलत से लेकर ट्रांस मॉडल से अफेयर, गोल्डन बूट विनर एम्बाप्पे की लाइफ है किंग साइज

वर्ल्ड कप 2022 के चर्चित खिलाड़ियों में रहे मार्टिनेज 
मार्टिनेज का भले ही यह पहला वर्ल्ड कप हो लेकिन उन्हें पूरी दुनिया में खूब लोकप्रियता मिल रही है. अपनी टीम के लिए कई गोल बचाने के साथ ही वह दर्शकों के बीच अपने कूल अंदाज और सेलिब्रेशन की वजह से भी मशहूर हैं. इतना ही नहीं इस युवा खिलाड़ी ने शरीर पर कई एंटीक टैटू भी बना रखे हैं जिसने फैंस का खूब ध्यान खींचा है. मैच के बाद भी सेलिब्रेट करने वाले खिलाड़ियों में मार्टिनेज सबसे आगे थे और उन्होंने जमकर मौज-मस्ती की. 

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: किसने जीता गोल्डन बूट, किसे मिली गोल्डन बॉल, यहां देखें पूरी अवॉर्ड लिस्ट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement