MI vs DC Highlights: मुंबई इंडियंस ने दर्ज की पहली जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से दी मात | DNA HINDI

मोहम्मद साबिर | Updated:Apr 07, 2024, 07:20 PM IST

आईपीएल 2024, एमआई बनाम डीसी लाइव अपडेट्स (MI vs DC Live Updates)

आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज यानी रविवार 7 अप्रैल को खेला गया था. एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रनों की लक्ष्य दिल्ली को दिया था. इसके जवाब में डीसी 205 रनों ही बना सकी और मुकाबले को 29 रनों से गंवा दिया है. आईपीएल 2024 में मुंबई ने अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. टीम को अपने शुरुआती तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने चोट के बाद वापसी की थी. हालांकि वो अपने पहले मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. 

LIVE Blog

MI vs DC Highlights: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला आज यानी रविवार 7 अप्रैल को खेला गया था. इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को 29 रनों से करारी शिकस्त दी है.