LSG vs MI Highlights: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने दर्ज की जीत, मुंबई को 4 विकेट से दी मात | DNA HINDI

मोहम्मद साबिर | Updated:Apr 30, 2024, 11:28 PM IST

आईपीएल 2024, एलएसजी बनाम एमआई लाइव स्कोर (LSG vs MI Live Score Live Score)

आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था. इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए लखनऊ को 145 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में एलएसजी ने 19.2 ओवरों में टारगेट को चेज कर लिया है. टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 62 रनों की दमदार पारी खेली. इसके साथ ही एलएसजी 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. टीम ने अपने 10 मैचों में 6 मैच जीत लिए हैं. वहीं मुंबई की बात करे तो, टीम ने अपने 10 मैचों में सिर्फ 3 जीत हासिल की है और अंक तालिका में 9वें स्थान पर विराजमान है. 

LIVE Blog

LSG vs MI Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था. इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया है.