DC vs SRH Highlights: हैदराबाद ने दर्ज की लगातार चौथी जीत, दिल्ली को 67 रन से रौंदा | DNA HINDI

कुणाल किशोर | Updated:Apr 20, 2024, 11:32 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बल्लेबाजों के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 67 रन से हरा दिया. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर हैदराबाद ने 266 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 199 रन तक ही पहुंच सकी. टी नटराजन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. इससे पहले ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और शाहबाज अहमद ने तूफानी पारियां खेली.

LIVE Blog

Delhi vs Hyderabad IPL 2024, Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद के 266 रन के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 199 रन ही बना सकी. हैदराबाद की टीम 67 रन की बड़ी जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.