Advertisement

Pitru Amavasya 2024: कल सर्वपितृ अमावस्या पर​ पितरों को विदाई के साथ करें पितृ चालीसा का पाठ, लाभ के साथ मिलेगा आशीर्वाद

सर्वपितृ अमावस्या पर पितरों को परलोक के लिए विदा किया जाता है. इस दौरान लोग पितरों की तृप्ति के लिए उनकी पूजा अर्चना करने से साथ ही पितर चालीसा का पाठ करते हैं. यह करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

Latest News
Pitru Amavasya 2024: कल सर्वपितृ अमावस्या पर​ पितरों को विदाई के साथ करें पितृ चालीसा का पाठ, लाभ के साथ मिलेगा आशीर्वाद
Add DNA as a Preferred Source

Pitru Amavasya 2024: हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्था पर पड़ने वाली तिथि को सर्वपितृ अमावस्या कहा जाता है. इस दिन 15 दिनों बाद सर्वपितृ अमावस्या के साथ ही पितृपक्ष का समापन होता है. मान्यता है कि सर्वपितृ अमावस्या पर पितरों का पूजन करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन स्नान और दान के साथ ही पितरों का तर्पण किया जाता है. इससे पितृदोष और संकटों से मुक्ति मिलती है. पितरों को विदा करने के साथ ही पितृ चालीसा पढ़ना बेहद शुभ और लाभप्रद होता है. आइए जानते हैं सर्वपितृ अमावस्या की तारीख से लेकर पितरों की चालीसा और पूजा विधि व महत्व...

इस दिन है सर्वपितृ अमावस्या

इस साल सर्वपितृ अमावस्या 2 अक्टूबर को पड़ रही है. सर्वपितृ अमावस्या को सभी भूले बिछड़े पितर और पूर्वजों का श्राद्ध तर्पण किया जाता है. यह किसी भी नदी या पीपल के पेड़ के नीचे रखना शुभ होता है. कहते हैं ​तर्पण करने से पूर्वज जल और अन्न को आसानी से ग्रहण कर पाते हैं. इसके बाद पितरों को विदा किया जाता है. वहीं पितरों को चालीसा का पाठ और उनकी पूजा करने से पितृदोष से मुक्ति मिल जाती है. नाराज पितृ भी प्रसन्न होकर कृपा करते हैं. उनकी कृपा से परिवार के सदस्यों के संकट कटने के साथ ही व्यक्ति के सभी काम बनते चले जाते हैं. आइए जानते हैं पितृ चालीसा... 

पितृ चालीसा 

।।दोहा।।

हे पितरेश्वर आपको दे दो आशीर्वाद,
चरण शीश नवा दियो रख दो सिर पर हाथ.
सबसे पहले गणपत पाछे घर का देव मनावा जी.
हे पितरेश्वर दया राखियो,करियो मन की चाया जी..

।।चौपाई।।

पितरेश्वर करो मार्ग उजागर,
चरण रज की मुक्ति सागर.
परम उपकार पित्तरेश्वर कीन्हा,
मनुष्य योणि में जन्म दीन्हा.
मातृ-पितृ देव मन जो भावे,
सोई अमित जीवन फल पावे .
जै-जै-जै पितर जी साईं,
पितृ ऋण बिन मुक्ति नाहिं .
चारों ओर प्रताप तुम्हारा,
संकट में तेरा ही सहारा .
नारायण आधार सृष्टि का,
पित्तरजी अंश उसी दृष्टि का.
प्रथम पूजन प्रभु आज्ञा सुनाते,
भाग्य द्वार आप ही खुलवाते.
झुंझुनू में दरबार है साजे,
सब देवों संग आप विराजे.
प्रसन्न होय मनवांछित फल दीन्हा,
कुपित होय बुद्धि हर लीन्हा .
पित्तर महिमा सबसे न्यारी,
जिसका गुणगावे नर नारी.
तीन मण्ड में आप बिराजे,
बसु रुद्र आदित्य में साजे .
नाथ सकल संपदा तुम्हारी,
मैं सेवक समेत सुत नारी.
छप्पन भोग नहीं हैं भाते,
शुद्ध जल से ही तृप्त हो जाते.
तुम्हारे भजन परम हितकारी,
छोटे बड़े सभी अधिकारी .
भानु उदय संग आप पुजावै,
पांच अँजुलि जल रिझावे.
ध्वज पताका मण्ड पे है साजे,
अखण्ड ज्योति में आप विराजे.
सदियों पुरानी ज्योति तुम्हारी,
धन्य हुई जन्म भूमि हमारी.
शहीद हमारे यहाँ पुजाते,
मातृ भक्ति संदेश सुनाते.
जगत पित्तरो सिद्धान्त हमारा,
धर्म जाति का नहीं है नारा.
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई
सब पूजे पित्तर भाई.
हिन्दू वंश वृक्ष है हमारा,
जान से ज्यादा हमको प्यारा.
गंगा ये मरुप्रदेश की,
पितृ तर्पण अनिवार्य परिवेश की.
बन्धु छोड़ ना इनके चरणाँ,
इन्हीं की कृपा से मिले प्रभु शरणा .
चौदस को जागरण करवाते,
अमावस को हम धोक लगाते .
जात जडूला सभी मनाते,
नान्दीमुख श्राद्ध सभी करवाते .
धन्य जन्म भूमि का वो फूल है,
जिसे पितृ मण्डल की मिली धूल है .
श्री पित्तर जी भक्त हितकारी,
सुन लीजे प्रभु अरज हमारी .
निशिदिन ध्यान धरे जो कोई,
ता सम भक्त और नहीं कोई .
तुम अनाथ के नाथ सहाई,
दीनन के हो तुम सदा सहाई .
चारिक वेद प्रभु के साखी,
तुम भक्तन की लज्जा राखी .
नाम तुम्हारो लेत जो कोई,
ता सम धन्य और नहीं कोई .
जो तुम्हारे नित पाँव पलोटत,
नवों सिद्धि चरणा में लोटत .
सिद्धि तुम्हारी सब मंगलकारी,
जो तुम पे जावे बलिहारी .
जो तुम्हारे चरणा चित्त लावे,
ताकी मुक्ति अवसी हो जावे .
,सत्य भजन तुम्हारो जो गावे,
सो निश्चय चारों फल पावे .
तुमहिं देव कुलदेव हमारे,
तुम्हीं गुरुदेव प्राण से प्यारे .
सत्य आस मन में जो होई,
मनवांछित फल पावें सोई .
तुम्हरी महिमा बुद्धि बड़ाई,
शेष सहस्त्र मुख सके न गाई .
मैं अतिदीन मलीन दुखारी,
करहुं कौन विधि विनय तुम्हारी .
अब पितर जी दया दीन पर कीजै,
अपनी भक्ति शक्ति कछु दीजै.

।।दोहा।।

पित्तरों को स्थान दो, तीरथ और स्वयं ग्राम.
श्रद्धा सुमन चढ़ें वहां, पूरण हो सब काम .
झुंझनू धाम विराजे हैं, पित्तर हमारे महान .
दर्शन से जीवन सफल हो, पूजे सकल जहान..
जीवन सफल जो चाहिए, चले झुंझनू धाम .
पितृ चरण की धूल ले, हो जीवन सफल महान..
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement