Advertisement

Sakat Chauth 2025 Wishes: आज सकट चौथ व्रत के दिन अपनों को दें शुभकामनाएं, यहां से भेजें बधाई संदेश

Sakat Chauth Wishes In Hindi: सकट चौथ का व्रत आज 17 जनवरी को रखा जाएगा. इस दिन गणेश भगवान की पूजा की जाती है. आप इस अवसर पर अपनों को बधाई दे सकते हैं.

Latest News
Sakat Chauth 2025 Wishes: आज सकट चौथ व्रत के दिन अपनों को दें शुभकामनाएं, यहां से भेजें बधाई संदेश

Sakat Chauth 2025 Wishes

Add DNA as a Preferred Source

Happy Sakat Chauth Wishes 2025 In Hindi: माघ महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सकट चौथ का व्रत रखा जाता है. आज 17 जनवरी को सकट चौथ का व्रत है. यह व्रत माताएं संतान की लंबी उम्र और जीवन में सफलता (Sakat Chauth Puja) के लिए करती हैं. आप सकट चौथ के व्रत (Sakat Chauth Vrat 2025) पर अपने प्रियजनों को यहां से शुभकामनाएं भेज सकते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा संदेश (Sakat Chauth 2025 Wishes) लेकर आए हैं.

सकट चौथ पर यहां से भेजें बधाई संदेश (Sakat Chauth 2025 Wishes Messages)
हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,
तुम्हारे बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
नैया पार लगा दो बप्पा मेरी
Happy Sakat Chauth 2025

गणपति की कृपा से चेहरे पर आती है खुशी,
खुशी से होते हैं हर रोग दूर,
तो मिलकर कहिए बप्पा मोरिया,
इससे हर चेहरे पर आएगा नूर
Happy Sakat Chauth 2025

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिद्धि-सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी
Happy Sakat Chauth 2025

भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप पर हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम
Happy Sakat Chauth 2025

कर दो हमारे जीवन से दुख-दर्दों का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा, पूरण सबके काज
Happy Sakat Chauth 2025

मां पार्वती के लाडले,
शिवजी के प्यारे,
लड्डू खाकर जो मूषक सवारे
वो हैं गणेश देव हमारे
Happy Sakat Chauth 2025

कोई देवा कहे कोई चिंतामणी,
कोई बाप्पा कहे जो है दिलका धनी,
तेरे चरणों में जो शिर्ष रखता है वो,
है फिकर उसको किसकी रे मौर्या
Happy Sakat Chauth 2025

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे तुम शिव बाबा के आंखों के तारे
मेरी आंखों में तेरी सुंदर मूरत किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत
Happy Sakat Chauth 2025

कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दों का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज
Happy Sakat Chauth 2025

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
Happy Sakat Chauth 2025

संकट हरो सबके गणेश
बस यही है कामना
जब-जब आए संकट में भक्त
हाथ देकर थामना
Happy Sakat Chauth 2025

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement