Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Radha Ashtami 2024 Wishes: राधा अष्टमी पर अपनों को भेजें शुभकामना संदेश, बनी रहेगी लाडली जी की कृपा

Radha Ashtami 2024: भाद्रपद महीने में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि राधा अष्टमी के रूप में मनाई जाती है. राधा अष्टमी के दिन राधा रानी का जन्मोत्सव मनाया जाता है.

Latest News
Radha Ashtami 2024 Wishes: राधा अष्टमी पर अपनों को भेजें शुभकामना संदेश, बनी रहेगी लाडली जी की कृपा

Happy Radha Ashtami 2024

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Radha Ashtami 2024 Wishes In Hindi: राधा अष्टमी का पर्व हिंदू पंचाग के अनुसार, भादो महीने की शुक्ल पक्ष अष्टमी को मनाया जाता है. यह दिन राधा रानी के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है. इस बार राधा अष्टमी 11 सितंबर, 2024 को मनाई जाएगी. इस शुभ मौके पर आप यहां से मैसेज भेज अपनों को विश कर सकते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा शुभकामना संदेश लेकर आए हैं.

राधा अष्टमी पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश
कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा
Happy Radha Ashtami 2024

प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं
Happy Radha Ashtami 2024

राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी
Happy Radha Ashtami 2024

राधा त्याग की राह चली तो,
हर पथ फूल बिछा गए कृष्ण,
राधा ने प्रेम की आन रखी तो,
प्रेम का मान बढ़ा गए कृष्ण
Happy Radha Ashtami 2024

हे कान्हा, तुम संग बीते वक्त का,
मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं बस लम्हें जीती हूं,
इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती
Happy Radha Ashtami 2024

हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन
Happy Radha Ashtami 2024

एक तरफ सांवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चांद-चकोरी
Happy Radha Ashtami 2024

राधा की चाहत है श्री कृष्ण उसके दिल की
विरासत,श्री कृष्ण चाहे कितना भी रस रचा के
श्री कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती है
राधे कृष्ण, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण
Happy Radha Ashtami 2024

कोई प्यार करे, तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले,तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं
Happy Radha Ashtami 2024

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे
Happy Radha Ashtami 2024

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement